वाराणसी थाना सिंधौरा पुलिस ने गैंगेस्टर राधेश्याम यादव व आशीष जायसवाल को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना सिंधौरा पुलिस ने गैंगेस्टर राधेश्याम यादव व आशीष जायसवाल को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 07.07.2022 को थाना सिंधौरा पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर मु0अ0सं0126/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1. राधेश्याम यादव उर्फ राधे यादव पिता का नाम सुरेन्द्र यादव नि0 ग्राम पिण्डारी कनुवानी थाना केराकत जौनपुर उम्र लगभग 23 वर्ष, 2. आशीष जायसवाल पिता का नाम प्रमोद जायसवाल नि0 ग्राम खालिसपुर थाना फूलपुर वाराणसी उम्र लगभग 22 वर्ष को रेलवे फाटक खालिसपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*
1. राधेश्याम यादव उर्फ राधे यादव पिता का नाम सुरेन्द्र यादव नि0 ग्राम पिण्डारी कनुवानी थाना केराकत जौनपुर उम्र लगभग 23 वर्ष ।
2. आशीष जायसवाल पिता का नाम प्रमोद जायसवाल नि0 ग्राम खालिसपुर थाना फूलपुर वाराणसी उम्र लगभग 22 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहासः*
अभियुक्त राधेश्याम यादव –
• मु0अ0स0 -073/2022 धारा 392/411/120बी /467/468 आईपीसी, थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण।
• मु0अ0स0180/2020 धारा एक्ट147/354क/504 /506 आईपीसी व 3(1) घ, 3(1)द एससी एसटी एक्ट थाना केराकत जनपद जौनपुर।
अभियुक्त आशीष जायसवाल-
• मु0अ0स0 -073/2022 धारा 392/411/120बी /467/468 आईपीसी, थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*
थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, उ0नि0 लल्लन प्रसाद सोनकर, उ0नि0 अजीत कुमार मिश्रा, का0 धर्मेन्द्र यादव थाना, का0 विनीत सिंह थाना, का0 प्रभात श्रीवास्तव, का0 आनन्द सिंह थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर