वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित अभियुक्ता को तेलंगाना राज्य से गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित अभियुक्ता को तेलंगाना राज्य से गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी तथा वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0486/25 धारा 61(2), 87, 137(2), 64(2)m, 351(3) बी0एन0एस0 व 51/6 पाक्सो एक्ट थाना सारनाथ कमि० वाराणसी से सम्बन्धित वांछित 01 नफ़र अभियुक्ता उम्र करीब 23 वर्ष को नियमानुसार दिनांक-10.12.2025 को समय करीब 07.00 बजे मियांपुर साइबराबाद तेलगांना राज्य से गिरफ्तार कर मा० न्यायालय प्रिंसिपल जूनियर सिविल जज-कम-VIII एडिशिनल जूडिशियल मजिस्ट्रेट आफ फर्सट क्लास, रंगा रेड्डी डिस्ट्रिक्ट एट कूकटपल्ली से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर नियमानुसार तेलंगाना से थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी लाया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक 14.10.2025 को प्रार्थिनी/वादिनी ने अभियुक्तगण द्वारा वादिनी की नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष को बहला फुसलाकर घर से मंदिर में ले जाकर सिन्दूर डालकर व मंगलसूत्र पहनाकर अमर्यादित फोटो खीच लेने व अभियुक्त आदित्य उर्फ गोलू साहनी द्वारा फोटो दिखाकर लगातार दुष्कर्म करने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर थाना सारनाथ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना म0उ0नि0 मीनू सिंह द्वारा किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-
मुकदमा उपरोक्त से संबधित अभियुक्ता, उम्र करीब 23 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
मियांपुर साइबराबाद तेलगांना राज्य से, दिनांक-10.12.2025 को समय करीब 07.00 बजे ।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 0486/25 धारा 61 (2), 87,137 (2), 64(2)m, 351 (3) बी0एन0एस0 व 51/6 पाक्सो एक्ट थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पपिप्लस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष शिवानन्द सिसौदिया थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
2. म0उ0नि0 मीनू सिंह थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
3. उ0नि0 शिवनारायन थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
4. हे0का0 विनोद कुमार थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने गौकशी, कफ सिरप, वैश्यावृत्ति जैसे अपराधों में अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ उनकी वित्तीय एनालिसिस कर पर्दे के पीछे छिपे माफियाओं तक पहुँचे पुलिस, उनकी अवैध सम्पत्ति जब्त कर माफियाओं की कमर तोड़ने का दिया आदेश
