वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा स्कूल व मुहल्ले में आने-जाने वाली महिलाओं व लडकियों को देखकर अश्लील हरकत व छीटांकशी करने वाले 1 शोहदे को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा स्कूल व मुहल्ले में आने-जाने वाली महिलाओं व लडकियों को देखकर अश्लील हरकत व छीटांकशी करने वाले 1 शोहदे को गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध व अपराधियों, महिला सम्बन्धित अपराध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना लक्सा के कुशल नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर थाना लक्सा एण्टीरोमियो टीम मिशन शक्ति द्वारादिनांक 12.12.2025 को नीमा मन्दिर के पास से 01 नफर शोहदे को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाबत थाना लक्सा पर मु0अ0सं0-0089/2025 धारा- 296 बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- दिनांक 12.12.2025 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक नये उम्र का लड़का नीमा
माई मन्दिर के पास रास्ते पर आने जाने वाली महिलाओं व लड़कियों को देखकर अश्लील हरकत व छीटाकशी कर रहा है जिस पर मुखबिर को साथ लेकर मय हमराहीयान उ0नि0 प्रमोद कुशवाहा मुखबिर के बताए हुए जगह पर पहुंचे। मुखबिर संदिग्ध लड़के की तरफ इशारा कर हट बढ़ गया। जिस पर पुलिस बल द्वारा एक बारगी दबिश देकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल अहद पुत्र मो० फारुक निवासी पितरकुण्डा लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी मूल पता बाल किशन थाना शेरकोट तहसील जनपद बिजनौर करीब 21 वर्ष बताया। अभियुक्त उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया तथा थाना लक्सा पर मु0अ0सं0-0089/2025 धारा-296 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवरण अभियुक्त का विवरण अब्दुल अहद पुत्र मो० फारुक निवासी पितरकुण्डा लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी मूल पता बाल किशन थाना शेरकोट तहसील जनपद बिजनौर करीब 21 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थानः दिनांक 12.12.2025 को स्थान- नीमामाई मन्दिर के पास थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरणः -
1. थानाध्यक्ष उ0नि0 राजू कुमार थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 प्रमोद कुशवाहा चौकी प्रभारी औरंगाबाद थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. प्र०उ0नि0 शिवकुमार थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने गौकशी, कफ सिरप, वैश्यावृत्ति जैसे अपराधों में अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ उनकी वित्तीय एनालिसिस कर पर्दे के पीछे छिपे माफियाओं तक पहुँचे पुलिस, उनकी अवैध सम्पत्ति जब्त कर माफियाओं की कमर तोड़ने का दिया आदेश
