•   Sunday, 14 Dec, 2025
The Varanasi Police Commissioner besides apprehending criminals involved in crimes like cow slaughter cough syrup and prostitution also carried out financial analysis to reach the mafias hiding behind the scenes and ordered the con

पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने गौकशी, कफ सिरप, वैश्यावृत्ति जैसे अपराधों में अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ उनकी वित्तीय एनालिसिस कर पर्दे के पीछे छिपे माफियाओं तक पहुँचे पुलिस, उनकी अवैध सम्पत्ति जब्त कर माफियाओं की कमर तोड़ने का दिया आदेश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

 माफियाओं को करें तहस नहस, अवैध बांग्लादेशी की करें पहचान ।

अपराध समीक्षा

गौकशी, कफ सिरप, वैश्यावृत्ति जैसे अपराधों में अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ उनकी वित्तीय एनालिसिस कर पर्दे के पीछे छिपे माफियाओं तक पहुँचे पुलिस, उनकी अवैध सम्पत्ति जब्त कर माफियाओं की कमर तोड़े ।

“ऑपरेशन टॉर्च” के तहत झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में निवासरत संदिग्ध व्यक्तियों का 100% सत्यापन करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए । कोई भी व्यक्ति छूटने न पाये ।

पुलिसकर्मियों का जनता के साथ व्यवहार उच्चकोटि का हो । जनता के साथ संवाद के दौरान संवेदनशील, शालीन एवं सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार अपनाने तथा कार्यकुशलता बढ़ाने के निर्देश दिए गए । 

जनता से प्राप्त समस्त शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ।

सड़क पर अतिक्रमण पाये जाने पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की खैर नही ।

गौ-तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों/गिरोहों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाए । ऐसे गिरोहों में सम्मिलित सभी सदस्यों की गिरफ्तारी करते हुए गिरोह को जड़ से समाप्त करने के निर्देश दिये गये ।

     सीएम डैशबोर्ड पर लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। 

महिला एवं बालिका संबंधी अपराधों के प्रति ‘Zero Tolerance’ नीति अपनाते हुए प्रत्येक प्रकरण में शत-प्रतिशत वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

एंटी-रोमियो स्क्वॉड को स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, बाजार एवं अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अधिक सक्रिय एवं दृश्यात्मक रूप से तैनात किया जाए।

महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित प्रकरणों की विवेचना को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

छेड़खानी, घरेलू हिंसा, पीछा करने (स्टॉकिंग) जैसे मामलों में विशेष सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

महिला संबंधी अपराधों के दृष्टिगत थाना स्तर पर शोहदों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों की निरंतर निगरानी की जाए ।

समस्त पुलिस उपायुक्त/सहायक पुलिस आयुक्त/थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित विवेचनाओं की गहन समीक्षा कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें।

हत्या, लूट, दुष्कर्म, संगठित अपराध आदि गंभीर प्रकृति के अपराधों की विवेचना को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय सीमा में निस्तारित किया जाए।

सक्रिय अपराधियों, गैंगस्टर एवं संगठित अपराधियों के विरुद्ध निरंतर, प्रभावी एवं कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

हिस्ट्रीशीटरों एवं टॉप-10 अपराधियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुए बीट पुलिस से नियमित रिपोर्टिंग कराई जाए।

अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध स्पा सेन्टर एवं मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कठोर विधिक कार्रवाई की जाए।

संभावित विवादों की रोकथाम हेतु धारा 126/135 एवं 170 BNSS के अंतर्गत समयबद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।

ऐसे स्थानों/व्यक्तियों की पहचान कर विशेष निगरानी एवं निरोधात्मक कार्यवाही की जाए, जहाँ अपराध/विवाद की पुनरावृत्ति की संभावना रहती हो।

शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए एवं निरोधात्मक कार्यवाही की जाये ।

मुख्य मार्गों, बाजारों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग की संख्या एवं दृश्यता बढ़ाई जाए।

थानों द्वारा रात्रिकालीन पिकेट प्वाइंट्स की संख्या बढ़ाकर उनका नियमित पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाए।

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक विशेष ‘डोमिनेशन पेट्रोलिंग’ प्रभावी रूप से संचालित की जाए।

ठंड अथवा कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की स्थिति में अतिरिक्त सुरक्षा एवं सावधानीपूर्ण उपाय अपनाए जाएं।

ऐसे क्षेत्र जहाँ अपराधों की पुनरावृत्ति हो रही है, को चिन्हित करते हुए वहाँ पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों लगवाये जाने हेतु प्रेरित किया जाये ।

सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत अतिक्रमण के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जाए ।

‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के अंतर्गत बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म लगे वाहन, दोपहिया पर तीन सवार, संदिग्ध युवकों के विरुद्ध सघन एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए।

गलत दिशा या उल्टी दिशा में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई की जाए।

अवैध पार्किंग, ओवरस्पीडिंग, हेलमेट/सीट बेल्ट उल्लंघन, नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए।

निर्धारित मार्गों पर न चलने वाले ई-रिक्शा एवं बिना परमिट के चलने वाले ऑटो के विरूद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।

जनसुनवाई हेतु सभी अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें।

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में शहर की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु सभी प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

गोष्ठी में सीएम डैशबोर्ड, आईजीआरएस/जनसुनवाई एवं लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया। गौकशी, गौ-तस्करी, कफ सिरप, वैश्यावृत्ति जैसे संगठित अपराधों में न केवल अपराधियों की गिरफ्तारी बल्कि वित्तीय विश्लेषण के माध्यम से पर्दे के पीछे सक्रिय माफियाओं तक पहुंचकर उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त करने के निर्देश दिए गए। “ऑपरेशन टॉर्च” के अंतर्गत झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। महिला एवं बालिका संबंधी अपराधों तथा पाक्सो एक्ट के मामलों में ‘Zero Tolerance’ नीति अपनाते हुए एंटी-रोमियो स्क्वॉड की सक्रिय तैनाती, शोहदों की सूची बनाकर निगरानी एवं संवेदनशील विवेचना के निर्देश दिए गए। हत्या, लूट, दुष्कर्म व संगठित अपराधों में त्वरित अनावरण, गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटरों पर सतत निगरानी तथा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध स्पा सेंटर एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई, रात्रिगश्त, पिकेटिंग, घाटों पर गश्त, ऑपरेशन चक्रव्यूह, यातायात नियमों के सख्त अनुपालन, अतिक्रमण हटाने तथा पुलिसकर्मियों के जनहितैषी, संवेदनशील व्यवहार पर विशेष बल दिया गया। 

उक्त के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

सोशल मीडिया सेल

   पुलिस आयुक्त,

       वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)