•   Sunday, 14 Dec, 2025
Kapsethi police station in Varanasi arrested four accused with five bundles of stolen electrical wir

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने 5 बंडल कीमत लगभग ₹2.5 लाख) चोरी के बिजली तारों के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने 5 बंडल कीमत लगभग ₹2.5 लाख) चोरी के बिजली तारों के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 11/12.12.2025 की रात्रि में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के अन्तर्गत देखभाल क्षेत्र/संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग के दौरान भदोही रोड, बहरी नाला ग्राम दौलतिया के पास स्थित पुलिया के निकट एक चार पहिया वाहन महिन्द्रा XUV-500 रजि. नं. UP65 BF 7300 को रुकने का इशारा किया गया। वाहन चालक द्वारा रुकने के बजाय भागने का प्रयास किए जाने पर संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा गया।

वाहन में बैठे चार व्यक्तियों को नीचे उतारकर जामा तलाशी एवं पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना नाम–पता क्रमशः बुलबुल चौधरी पुत्र घनश्याम, निवासी ग्राम घोषिला, थाना कपसेठी, वाराणसी उम्र-25 वर्ष; चन्द्रिका गौतम उर्फ संदीप पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, निवासी ग्राम घोषिला, थाना कपसेठी, वाराणसी उम्र-28; राहुल गुप्ता पुत्र मोहन लाल गुप्ता, निवासी ग्राम सत्तनपुर, थाना जंसा, वाराणसी उम्र-25 वर्ष; एवं अभय वर्मा उर्फ सोनू पुत्र रमेश वर्मा, निवासी ग्राम रामपुर, थाना कपसेठी, वाराणसी उम्र-26 वर्ष बताया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सफेद धातु के तार, जो काले प्लास्टिक के केबल में लिपटे हुए थे, कुल 05 बंडल (अनुमानित कीमत लगभग ₹2.5 लाख) बरामद हुए। वाहन के डैशबोर्ड को खोलने पर एक अदद वायर कटर/प्लास भी बरामद हुआ।

उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में थाना कपसेठी पर मु0अ0सं0 193/2025, धारा 35 BNS व 317(2)(5) BNS में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। वाहन के कागजात माँगे जाने पर प्रस्तुत न करने के कारण उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज़ कर थाना परिसर में खड़ा किया गया है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण कार्य हेतु बिजली विभाग द्वारा साइट पर रखे गए सामान की वे दिन में रेकी करते हैं तथा रात के समय मौका पाकर बिजली के तारों के बंडल एवं अन्य सामान चोरी कर वाहन में लाद लेते हैं। चोरी के माल को वे अपने कबाड़ का काम करने वाले परिचित राहुल गुप्ता की मदद से बेचते हैं तथा प्राप्त धनराशि आपस में बाँटकर मौज–मस्ती में खर्च करते हैं।

बरामदगी का विवरण: पाँच बंडल बिजली का तार (सफेद धातु के तार, काले रंग के केबल में लिपटे)—अनुमानित कीमत लगभग ₹2.5 लाख; एक अदद वायर कटर/प्लास, चार पहिया वाहन महिन्द्रा XUV-500 रजि. नं. UP65 BF 7300।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन
कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- संजय गुप्ता..कपसेठी वाराणसी
Comment As:

Comment (0)