•   Sunday, 14 Dec, 2025
Varanasi's Laxsa police station arrested a man who was engaging in obscene acts and spitting on wome Warrant Rohit Kumar Gaud arrested by Varanasi police station Shivpur police team

वाराणसी थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी रोहित कुमार गौड गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी रोहित कुमार गौड गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मु0नं0-1058/17 सरकार बनाम रोहित कुमार गौड वगै० धारा 457,380,411,414 भा0द0वि0 थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित 01 नफ़र वारण्टी रोहित कुमार गौड पुत्र श्यामलाल गौड निवासी गिरधर नगर कॉलोनी मीरापुर बसही थाना शिवपुर जनपद वाराणसी को दबिश देकर दिनांक-12.12.2025 को समय करीब 21.40 बजे वारण्टी के निवास स्थान गिरधर नगर कॉलोनी मीरापुर बसही थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार वारण्टी का विवरण-

01- रोहित कुमार गौड पुत्र श्यामलाल गौड निवासी गिरधर नगर कॉलोनी मीरापुर बसही थाना शिवपुर वाराणसी, उम्र करीब 30 वर्ष ।

(सम्बन्धित मु0नं0-1058/17 सरकार बनाम रोहित कुमार गौड वगै० धारा 457,380,411,414 भा०द०वि० थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी)

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-

गिरधर नगर कॉलोनी मीरापुर बसही थाना शिवपुर कमि० वाराणसी से, दिनांक-12.12.2025 को समय करीब 21.40 बजे ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

01- उ0नि0 आशीष कुमार सिंह थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी।

02- हे0का0 रूबेश कुमार सिंह थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)