वाराणसी थाना थाना कपसेठी पुलिस नें 03 वारंटी को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना थाना कपसेठी पुलिस नें 03 वारंटी को किया गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कपसेठी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28/05/2022 को वारंटी 01. मुन्ना जायसवाल पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम निमनी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र 50 वर्ष 02. अखिलेश मिश्रा पुत्र श्री रामबली मिश्र पता- सरावा थाना कपसेठी जनपद वाराणसीउम्र 50 वर्ष व 03. श्रीमती चम्पा देवी पत्नी मुन्ना जायसवाल निवासिनी ग्राम निमनी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र 48 वर्ष को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार वारंटियों का विवरण-*
1. मुन्ना जायसवाल पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम निमनी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र 50 वर्ष
2. अखिलेश मिश्रा पुत्र श्री रामबली मिश्र पता- सरावा थाना कपसेठी जनपद वाराणसीउम्र 50 वर्ष
3. श्रीमती चम्पा देवी पत्नी मुन्ना जायसवाल निवासिनी ग्राम निमनी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र 48 वर्ष
*पुलिस टीम का विवरणः-*
राजेश त्रिपाठी थानाध्यक्ष थाना कपसेठी वाराणसी, उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र, उ0नि0 अरविन्द यादव, हे0का0 सत्यदीन यादव, हे0का0 रणजीत मौर्य, म0का0 सोनी गौड़ थाना कपसेठी, वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने अपहरण के संबंध में दर्ज भिन्न भिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाराणसी थाना भेलपुर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से कुल 1.257 किग्रा अवैध गांजा कुल 3848/- रुपये 2 अदद एण्ड्रायड मोबाइल ओप्पो बरामद
