•   Friday, 22 Aug, 2025
3 accused related to murder were arrested by Varanasi Police Station Bhelupur Police Team

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा हत्या करने से संबंधित 3 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा हत्या करने से संबंधित 3 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 0320/2025 धारा 103(1) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त 1. आदर्श सिंह पुत्र दुनिया राम सिंह निवासी प्लैट नं0 202 मातृ छाया अपार्टमेन्ट विभोर विला के पास केदारनगर सुन्दरपुर थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष व प्रकाश में आये अभियुक्तगण 2. करन सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी एकौनी थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष व 3. सतीश पटेल पुत्र लालमनी पटेल निवासी सिंही ताली एकौनी थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष को मैनवा पोखरी बजरडीहा के पास थाना भेलूपुर वाराणसी से दिनांक 22.08.2025 को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

घटना का विवरण- मु0अ0सं0 0320/2025 धारा 103 (1) बीएनएस अभियुक्तगण द्वारा वादिनी मुकदमा के पति की राड, डंडा व ईट द्वारा गम्भीर रुप से वार करके हत्या कर देने आदि कतिपय आरोप के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त / बाल अपचारीगण का विवरण-

1. आदर्श सिंह पुत्र डा0 दुनिया राम सिंह निवासी मूल पता घुरहूपुर थाना अदलहट जिला मिर्जापुर हाल पता फ्लैट न0 202 सेकेन्ड फ्लोर मातृछाया अपार्टमेन्ट केदारनगर कालोनी थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 27 वर्ष।

2. करन गौड पुत्र सुरेन्द्र गौड निवासी मूलपता मनियर थाना मनियर जिला बलिया हाल पता ग्राम एकौनी थाना अलीनगर जिला चन्दौली उम्र 19 वर्ष ।

3. सतीश पटेल पुत्र लालमन पटेल निवासी सिंधीताली थाना अलीनगर जिला चन्दौली उम्र 19 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण-

1. आला कत्ल 01 अदद ईट का आधा भाग व 01 अदद लोहे की राड़।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः-

01. मु0अ0सं0 0320/2025 धारा 103 (1) बीएनएस थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

2. व0उ0नि0 घनश्याम मिश्रा थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

3. उ0नि0 पवन पाण्डेय चौकी प्रभारी खोजवा थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

4. उ0नि0 प्रेमलाल सिंह चौकी प्रभारी बजरडीहा थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

5. का0 दिनेश कुमार उपाध्याय थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

6. का0 संदीप कुमार थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

7. का० हरिशंकर यादव थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

8. का0 संदीप सिंह थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)