•   Tuesday, 04 Nov, 2025
In the case registered under Operation Conviction of Varanasi Police Station Phoolpur in the matter accused Vijay Pal was punished with 05 years imprisonment and a fine of ₹ 21 000/ .

वाराणसी थाना फूलपुर ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत मारपीट के मामले में पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त विजय पाल को 05 वर्ष के कारावास एवं ₹21,000/- के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना फूलपुर ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत मारपीट के मामले में पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त विजय पाल को 05 वर्ष के कारावास एवं ₹21,000/- के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया

पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अंतर्गत अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाए जाने हेतु प्रभावी एवं सशक्त पैरवी कराई जा रही है। 
इसी क्रम में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 82A/12, धारा 149/323/308 भादवि में मॉनिटरिंग सेल एवं थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मा. न्यायालय में सशक्त एवं प्रभावी पैरवी की गई।

अभियोजन कार्यवाही पूर्ण कराते हुए दिनांक 04.11.2025 को मा. न्यायालय एडीजे-1, जनपद वाराणसी द्वारा अभियुक्त विजय पाल पुत्र स्व. धर्मराज पाल निवासी ग्राम कठिरांव लठिया, थाना फूलपुर, वाराणसी को धारा 308 भादवि सहपठित धारा 149 भादवि के अंतर्गत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹20,000/- अर्थदण्ड तथा धारा 323 भादवि के अंतर्गत 06 माह का कारावास एवं ₹1,000/- अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन
कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)