वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा देव दीपावली के दृष्टिगत सतत् निगरानी के क्रम में बिना अनुमति उड़ रहे 5 प्राइवेट ड्रोन को सीज करते हुए 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया
वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा देव दीपावली के दृष्टिगत सतत् निगरानी के क्रम में बिना अनुमति उड़ रहे 5 प्राइवेट ड्रोन को सीज करते हुए 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा देव दीपावली के दृष्टिगत चलाये गये विशेष चेकिंग अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व थानाध्यक्ष दशाश्वमेध के नेतृत्व में आगामी त्यौहार देव दीपावली के दृष्टिगत थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा की जा रही सतत् निगरानी के क्रम में आज दिनांक 04.11.2025 को थाना दशाश्वमेध क्षेत्रांतर्गत प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति के उड़ रहे 05 अदद प्राइवेट ड्रोन कैमरों को मय उपकरण के विधि सम्मत सीज करते हुए 05 आरोपीगण को हिरासत में लिया गया। उपर्युक्त के सम्बन्ध में थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।
ड्रोन सीजर का दिनांक, समय व स्थानः दिनांक 04.11.2025, समय 20.40 बजे स्थान हवा गली हवा महल शीतला घाट थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी।
नाम व पता अभियुक्तगण-
1. राघव ओझा पुत्र उपेन्द्र ओझा निवासी 2-3 बैराठी नगर 1st करतारपुरा थाना महेशनगर जनपद जयपुर राजस्थान उम्र करीब 21 वर्ष
2. रितेश बसंत पाटिल पुत्र बसंत पाटिल निवासी रुम नं0-05 कला निवास नालपड़ा पाईपलाइ थाना मुलुन्द वेस्ट जिला मुम्बई महाराष्ट्र उम्र करीब 22 वर्ष
3. लंका सुरेश पुत्र नरसिम्हुलु निवासी 2-42 ग्राम अदपाका थाना लावेरु जिला श्रीकाकोलम आन्ध्रप्रदेश उम्र करीब 25 वर्ष
4. सिद्धान्त रंजन पुत्र राकेश रंजन निवासी मोराबारी हरिहर सिंह रोड नारायण इन्कलेव राँची झारखण्ड उम्र करीब 24 वर्ष
5. सिद्धान्त भोलेश खटिक पुत्र सुरेश खटिक निवासी न्यू आरटीओ ऑफिस रघुनाथपुरा उदयपुर राजस्थान उम्र करीब 24 वर्ष
ड्रोन सीजर का विवरण:- 05 अदद प्राइवेट ड्रोन कैमरा मय उपकरण
ड्रोन सीजर की कार्यवाही करने वाली टीम का विवरण: -
1. उ0नि0 अनुजमणि तिवारी चौकी प्रभारी दशाश्वमेध थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी
2. उ0नि0 रामस्वरुप सिंह चौकी प्रभारी शीतलाघाट थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी
3. का. देवेन्द्र प्रताप सिंह थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी
4. का. सचिन राव थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी
5. का0 दीनानाथ थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा देव दीपावली के दृष्टिगत सतत् निगरानी के क्रम में बिना अनुमति उड़ रहे 5 प्राइवेट ड्रोन को सीज करते हुए 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया
वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा युवती से दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो वायरल करने आदि के मामले में वांछित अभियुक्त श्याम सुन्दर सैनी गिरफ्तार
