वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमों में वांछित अभियुक्त राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 1 अदद मोबाइल फोन व कुछ नगद रुपये बरामद
वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमों में वांछित अभियुक्त राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 1 अदद मोबाइल फोन व कुछ नगद रुपये बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के धोखाधड़ी/चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर 01- मु0अ0सं0 0267/2025 धारा 303 (2) बी0एन0एस0 व 02- मु0अ0सं0 0296/2025 धारा 305(a) बी0एन0एस0 व बढ़ोतरी धारा 317 (2), 317 (4) बी0एन0एस0 थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली पुत्र शिबू लाल सिंह निवासी- लालपुर राय साहब के बगीचे के सामने गली में थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी को आज दिनांक-04.11.2025 को समय करीब 01.10 बजे एढे रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी का 01 अदद मोबाईल फोन व कुल 1200/- रु0 नगद बरामद । उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली ने पूछताछ करने पर बताया कि 20-22 दिन पहले मैंने सोएपुर में एक मकान से चैन मंगलसूत्र, बाली, बिछिया, अंगूठी व कैश 6000/- रु0 तथा 01 मोबाईल फोन व टैबलेट चोरी किया था, जो मोबाईल फोन मेरे पास से बरामद हुआ है यह वही चोरी का मोबाईल है और टैबलेट व गहनों को मैंने एक राहगीर को जिसका नाम-पता मुझे ज्ञात नहीं है को मैंने कुल 30,000/- रुपये में बेच दिया था, जिसमें से पैसों को मैंने खाने-पीने तथा जुआ में खर्च कर दिया है और मेरे पास से जो 700/- रुपये बरामद हुए हैं यह उसी चोरी के बचे हुए पैसे हैं।
इसी तरह लगभग एक माह पहले जब मैं जेल से छूट कर आया था तब लमही प्राइमरी विद्यालय से मैंने सबमर्सिबल चोरी किया था, जिसको मैंने ठेले पर खरीद रहे एक कबाड़ वाले को 4000/- रुपये में बेच दिया था तथा उस रुपये को भी मैंने खाने पीने में खर्च कर दिया है इस चोरी के 500/- रुपये बचे थे जिसको आपने मेरे पास से बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली पुत्र शिबू लाल सिंह निवासी- लालपुर राय साहब के बगीचे के सामने गली में थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी, उम्र करीब 32 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
एढे रिंग रोड से, दिनांक-04.11.2025 को समय करीब 01.10 बजे ।
बरामदगी का विवरण-
1-500/- रूपये नगद (संबंधित मु0अ0सं0-0267/2025 धारा 303(2)/317(2)/317 (4) बी0एन0एस० थाना लालपुर पाण्डेयपुर)
2-01 अदद मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी A12 व 700/- रूपये (संबंधित मु0अ0सं0-0296/2025 धारा 305(a)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 थाना लालपुर पाण्डेयपुर)
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 267/2025 धारा 303(2), 317 (2), 317 (4) बी0एन0एस० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
2- मु0अ0सं0 296/2025 धारा 305 (a), 317(2), 317 (4) बी0एन0एस० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
3- मु0अ0सं0 515/2015 धारा 41,411,414 भा0द0वि0 थाना कैण्ट कमिश्ररेट वाराणसी।
4- मु0अ0सं0 257/2022 धारा 411,413,414 भा०द०वि० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
5- मु0अ0सं0 258/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
6- मु0अ0सं0 026/2023 धारा 376,323,506 भा0द0वि0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट, 67 (a) आईटी एक्ट थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
7- मु0अ0सं0 065/2023 धारा 109, 120b, 224 भा०द०वि० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
8- मु0अ0सं0 212/2022 धारा 379,411,413,414 भा०द०वि० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
9- मु0अ0सं0 204/2022 धारा 380,411 भा०द०वि० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र0नि0 राजीव कुमार सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
2. उ0नि0 प्रभाकर सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
3. उ0नि0 अरूण कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
4. हे0का0 पवन कुमार सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
5. हे0का0 चन्द्रसेन सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
6. का0 श्रवण कुमार यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
7. का0 मनीष तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा देव दीपावली के दृष्टिगत सतत् निगरानी के क्रम में बिना अनुमति उड़ रहे 5 प्राइवेट ड्रोन को सीज करते हुए 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया
वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा युवती से दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो वायरल करने आदि के मामले में वांछित अभियुक्त श्याम सुन्दर सैनी गिरफ्तार
