•   Tuesday, 04 Nov, 2025
Varanasi Chaubepur police team arrested Shyam Sundar Saini the wanted accused in the case of raping a girl making obscene videos viral etc.

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा युवती से दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो वायरल करने आदि के मामले में वांछित अभियुक्त श्याम सुन्दर सैनी गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा युवती से दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो वायरल करने आदि के मामले में वांछित अभियुक्त श्याम सुन्दर सैनी गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व मे थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0690/25 धारा 69,191(2),115(2),333,352,351(2),324(2),304 (2) बी0एन0एस0 थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी से संबंधित नामजद वांछित अभियुक्त श्याम सुन्दर सैनी पुत्र श्रीनाथ सैनी निवासी ग्राम पंचराव थाना चौबेपुर वाराणसी को आज दिनांक-04.11.2025 को समय करीब 09.30 बजे चिरईगांव ब्लाक के पास थाना चौबेपुर कमिश्ररेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- दिनांक 02.11.2025 को वादिनी मुकदमा/प्रार्थिनी ने विपक्षी श्याम सैनी द्वारा वादिनी की

इच्छा के विरूद्ध दुष्कर्म कर वादिनी के मोबाइल फोन से अपने फोन में लेकर विडियो वायरल करने, गाँव के अन्य लोगों को अपने प्रभाव में लेकर वादिनी के घर में घुसकर दरवाजा तोड़कर वादिनी के परिजन के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने तथा वादिनी के बहन का मोबाइल फोन छीन लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना चौबेपुर में मु0अ0सं0-0690/25 धारा 69, 191(2), 115(2), 333, 352, 351(2), 324(2), 304(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना म०उ0नि0 रौशनी सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

श्याम सुन्दर सैनी पुत्र श्रीनाथ सैनी निवासी ग्राम पंचराव थाना चौबेपुर वाराणसी, उम्र 24 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय- चिरईगांव ब्लाक के पास थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी से, दिनांक-04.11.2025 को समय करीब 09.30 बजे ।

आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0 0690/25 धारा 69,191(2), 115(2),333,352,351(2), 324(2), 304 (2) बी०एन०एस० थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

01. प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

02. म0उ0नि0 रौशनी सिंह थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

03. हे0का0 सिन्धु कुमार थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

04. हे0का0 सुरेन्द्र यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)