वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं०-0247/2025 धारा- 137(2), 87 B.N.S. थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित अभियुक्त आकाश चौधरी पुत्र स्व० लालचन्द चौधरी निवासी J16/74 नक्खीघाट नवापुरा चुंगी, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 27 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 04/11/2025 को जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग के पहले रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार करते हुए नाबालिग अपहृता/गुमशुदा उम्र 17 वर्ष को सकुशल बरामद किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 27/09/2025 को शाम मुकदमा वादिनी ने लिखित सूचना दिया उसकी नाबालिग
पुत्री दिनांक 26/09/2025 को शाम को घर से बिना बताये आकाश चौधरी के साथ चली गयी है। आकाश चौधरी उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया है। जिसके आधार पर थाना जैतपुरा पर मु०अ०सं०-0247/2025 धारा-137(2), 87 B.N.S. पंजीकृत किया गया था। प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार मिश्र ने त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस टीम का गठन किया जिसके फलस्वरुप दिनांक--04/11/2025 को अभियुक्त आकाश चौधरी पुत्र स्व० लालचन्द चौधरी निवासी J16/74 नक्खीघाट नवापुरा चुंगी, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 27 वर्ष को जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग के पहले रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार करते हुए नाबालिग अपहृता/गुमशुदा उम्र 17 वर्ष को सकुशल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- आकाश चौधरी पुत्र स्व० लालचन्द चौधरी निवासी J16/74 नक्खीघाट नवापुरा चुंगी, थाना जैतपुरा, कमिश्ररेट वाराणसी उम्र 27 वर्ष ।
बरामदगी का विवरणः - 01 अपहृता/गुमशुदा नाबालिग बालिका उम्र-17 वर्ष ।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे, चौकी प्रभारी चौकाघाट, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 कमल सिंह, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 कुलदीप सिंह थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
5. म0का0 बिन्दु वर्मा, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, जोन-काशी, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा देव दीपावली के दृष्टिगत सतत् निगरानी के क्रम में बिना अनुमति उड़ रहे 5 प्राइवेट ड्रोन को सीज करते हुए 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया
वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा युवती से दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो वायरल करने आदि के मामले में वांछित अभियुक्त श्याम सुन्दर सैनी गिरफ्तार
