•   Saturday, 23 Aug, 2025
Varanasi Police Station Lalpur Pandeypur Police recovered one lost mobile phone safely through CEIR

वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए 1 अदद मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर उसके मालिक स्वामी को सुपुर्द किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए 1 अदद मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर उसके मालिक स्वामी को सुपुर्द किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं तलाश गुमशुदा व्यक्ति/वस्तु की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व मे, प्रभारी निरीक्षक थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी की टीम को CEIR पोर्टल के माध्यम से दिनांक-16.07.2025 को जानकारी प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गुम हुए 01 अदद मोबाइल फोन (One Plus Nord-3 Lite 5G) को दिनांक-21.08.2025 को बरामद कर उसके मालिक/स्वामी को थाना लालपुर पाण्डेयपुर पर बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया।

वर्तमान परिपेक्ष्य में मोबाइल गुम होने पर कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी थाने पर मोबाइल बिल के साथ अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं तथा https://www.ceir.gov.in/ पर जाकर अपने गुम हुये मोबाइल के सम्बन्ध में मोबाइल बिल व पुलिस शिकायत प्रति को अपलोड करते हुए शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिससे गुम हुये मोबाइल में पुनः दूसरी सिम लगाने पर उसकी जानकारी सम्बन्धित शिकायतकर्ता व सम्बन्धित थाना को CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी।

बरामदगी का विवरण-

गुम हुआ 01 अदद मोबाईल फोन One Plus Nord-3 Lite 5G बरामद।

बरामद करने वाली टीम-

1- उ0नि0 महेश मिश्रा थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी।

2- कम्प्यूटर ऑपरेटर जय प्रकाश थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)