•   Friday, 22 Aug, 2025
Varanasi Dashaswamedh Police Station arrested one person accused of selling illegal country liquor

वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब बेचने वाले एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब बेचने वाले एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अवैध मादक पदार्थों के खरीद बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध में मु०अ०स० 0170/2025 धारा-60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत अभियोग के सम्बन्ध में दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त आकाश वर्मा पुत्र स्व० गजानन वर्मा निवासी डी 47/78 रामापुरा थाना लक्सा कमि० वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष को अवैध 15 पाउच प्रत्येक 200 मिली० (कुल 3 लीटर) देशी शराब (विन्डसर लाईन देशी मदिरा) के साथ देवकीनन्दन हवेली के पास से थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी में गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- आकाश वर्मा पुत्र स्व० गजानन वर्मा निवासी डी 47/78 रामापुरा थाना लक्सा कमि० वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष।

पूछताछ विवरणः अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी के समय पूछताछ पर बताया कि इसमे देशी शराब है जिसे मैं खरीदकर लाया हूँ ताकि दुकाने बन्द होने के बाद महंगे दाम पर बेचकर कुछ पैसे कमा लुंगा। पकड़े गये व्यक्ति से बरामद देशी शराब के रखने का लाइसेन्स मागा गया तो नहीं दे सका।

बरामदगी विवरणः-

अवैध 15 पाउच प्रत्येक 200 मिली० (कुल 3 लीटर) देशी शराब (विन्डसर लाईम देशी मदिरा)

अपराध विवरणः-

1. मु0अ0स0 0170/2025 धारा-60 आबकारी अधिनियम थाना दशाश्वमेध वाराणसी।

गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान- दिनांक-21.08.2025 गिरफ्तारी का स्थान देवकी नंदन हवेली से।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 विशाल विक्रम सिंह चौकी प्रभारी मदनपुरा थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव, थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. हे0का0 नवीन कुमार सिंह थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी

4. हे0का0 नागेन्द्र यादव थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 देवेन्द्र यादव थाना दशाश्वमेध कमिश्ररेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)