वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने अपहरण के संबंध में दर्ज भिन्न भिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने अपहरण के संबंध में दर्ज भिन्न भिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया–
मु0अ0सं0-118/25 धारा 137(2)/87 BNS से संबंधित अभियुक्त बादल उर्फ बाँबी कुमार पुत्र लल्लू सिंह, निवासी ग्राम मैथरा घर्मपुर, थाना बैहजोई, जनपद सम्भल, उम्र लगभग 20 वर्ष को कुरू चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
मु0अ0सं0-119/25 धारा 137(2)/87 BNS से संबंधित अभियुक्त विशाल उर्फ रिसु पुत्र राजेन्द्र राजभर, निवासी ग्राम प्रतापुर, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी को सकलपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त दोनों मुकदमों की अपहृता को पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अपहृता से प्रेम करते थे तथा बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गए थे। अपहृता के परिजनों की तहरीर के आधार पर उक्त अभियोग पंजीकृत किया गया था।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा चोरी से सम्बंधित दो नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार कब्जे से चोरी का एक अदद घरेल गैस सिलेण्डर बरामद

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 02 नफर अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद पिस्टल 0.32 बोर मय मैगजीन व एक अदद खाली मैगजीन 0.32 बोर व एक अदद तमंचा 0.315 बोर बरामद
