वाराणसी थाना भेलपुर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से कुल 1.257 किग्रा अवैध गांजा कुल 3848/- रुपये 2 अदद एण्ड्रायड मोबाइल ओप्पो बरामद


वाराणसी थाना भेलपुर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से कुल 1.257 किग्रा अवैध गांजा कुल 3848/- रुपये 2 अदद एण्ड्रायड मोबाइल ओप्पो बरामद
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में दिनांक 23/08/2025 को थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र भेलूपुर स्थित तुलसी उद्यान के पास से मु0अ0सं0 0325/2025 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बंधित 02 नफर अभियुक्तगण 1. विपीन केशरी पुत्र बद्रीनाथ केशरी नि0 सी के 3/30 सुत टोला चौक थाना चौक वाराणसी उम्र करीब 46 वर्ष 2-मृत्युंजय सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह नि० सोनिया थाना सिगरा कमि० वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. विपीन केशरी पुत्र बद्रीनाथ केशरी नि० सी के 3/30 सुत टोला चौक थाना चौक वाराणसी उम्र करीब 46 वर्ष।
2. मृत्युंजय सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह नि० सोनिया थाना सिगरा कमि० वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक- 23/08/2025 स्थान- तुलसी उद्यान के पास से।
बरामदगी का विवरण-
1. कुल 1.257 किग्रा अवैध गांजा,
2. एक पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे में चिटबन्दी में कुल 3848/- रुपये
3. एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल ओप्पो रंग सफेद
4. एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल ओप्पो रंग आसमानी
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
1. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 नितेश कुमार चौकी प्रभारी महमूरगंज थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 धीरज सिंह थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. का0 श्यामू थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 सुनील रजक थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा चोरी से सम्बंधित दो नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार कब्जे से चोरी का एक अदद घरेल गैस सिलेण्डर बरामद

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 02 नफर अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद पिस्टल 0.32 बोर मय मैगजीन व एक अदद खाली मैगजीन 0.32 बोर व एक अदद तमंचा 0.315 बोर बरामद
