वाराणसी ट्रिनिटी मल्टीस्टेट क्रेडिट को ओपरेटिव सोसायटी वाराणसी घोटाला मामला पहुंचा कोर्ट


वाराणसी ट्रिनिटी मल्टीस्टेट क्रेडिट को ओपरेटिव सोसायटी वाराणसी घोटाला मामला पहुंचा कोर्ट
वाराणसी:-ट्रिनिटी मल्टीस्टेट क्रेडिट को ओपरेटिव सोसायटी का करोड़ों का फर्जी फाड़ा करने वाली कम्पनी के वाराणसी जोनल ऑफिस पंचकोशी थाना सारनाथ में लगभग 5 करोड़ के घोटाले के मामले में कम्पनी के अभिकर्ता अवधेश कुमार सिंह ने कई बार कम्पनी के लखनऊ स्तिथ कार्यालय का चक्कर काटने के बाद सीधे कोर्ट का रास्ता अपनाते हुये अधिवक्ता रमेश पाल की सहायता से न्यायालय से 156/3 में प्रार्थना पत्र दाखिल किया सारनाथ थाने की रिपोर्ट पर सुनवाई 18 जुलाई को होगी।
ट्रिनिटी मल्टीस्टेट क्रेडिट को ओपरेटिव सोसायटी का मामला पूर्व में भी प्रकाशित किया जा चुका है मामले की छानबीन करने पर पता चला कि प्रदेश के विभिन्न थानों में भी कंपनी के एमडी व अन्य के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज है जिनमे 148/2021थाना विकासनगर लखनऊ,40/2020 थाना विकासनगर, लखनऊ 128/2021 थाना अदलहाट, मिर्जापुर ,505/2020 थाना करेली ,प्रयागराज, 201/2021 थाना विकास नगर,लखनऊ,204/2021थाना विकास नगर,लखनऊ,203/2021 थाना विकास नगर,लखनऊ,426/2021 थाना शाहपुर, गोरखपुर में भी मुकदमा पंजीकृत है आरोपियों के विरुद्ध जिसमे एक बार एमडी अरुण शर्मा को लखनऊ से गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन कुछ ही दिनों बाद जमानत पर छूट कर लोगो को अंधेरे में रख लूटने का कारोबार जारी रहा यहाँ तक कि कम्पनी को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय से सम्बद्ध बताने वाले कम्पनी का जब सिर्फ वाराणसी में ही करोड़ो का घोटाला सामने आया है तो जाहिर है जांच में यह रकम दश गुना अधिक भी हो सकती है लेकिन सवाल यह है कि आखिर इस पर जांच कब बैठेगी।
