वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बेंचने के मामले में अभियुक्त सुनील प्रजापति गिरफ्तार, कुल 21.700 किलोग्राम अवैध चाइनीज मांझा बरामद
वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बेंचने के मामले में अभियुक्त सुनील प्रजापति गिरफ्तार, कुल 21.700 किलोग्राम अवैध चाइनीज मांझा बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध/अपराधियों की रोकथाम व वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध तरीके से अपनी दुकान में प्रतिबंधित चाइनीज मंझा बेंच रहे अभियुक्त 01- सुनील प्रजापति पुत्र रामजी प्रजापति निवासी न्यू कालोनी ककरमत्ता थाना भेलूपुर वाराणसी को दिनांक-07.12.25 को समय करीब 17.45 बजे पहाडी गेट मार्केट मंडुआडीह से कुल 21.700 किलोग्राम प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0349/2025 धारा 223, 293,125 बी0एन0एस0 व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 07.12.2025 को मुखबिर के द्वारा थाना मण्डुवाडीह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पहाडी गेट मार्केट में एक व्यक्ति दुकान लगाकर पतंग व प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बेच रहा है, जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा उक्त दुकान पर पहुंचकर दबिश दिया गया, तो अभियुक्त सुनील प्रजापति की दुकान से 01 बोरी में कुल 21.700 कि0ग्राम प्रतिबन्धित अवैध चाइनीज मांझा बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. सुनील प्रजापति पुत्र रामजी प्रजापति निवासी न्यू कालोनी ककरमत्ता थाना भेलूपुर वाराणसी, उम्र करीब 36 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय पहाडी गेट मार्केट मंडुआडीह से, दिनांक-07.12.25 को समय करीब 17.45 बजे ।
बरामदगी का विवरण- कुल 21.700 किलोग्राम प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बरामद।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 0349/2025 धारा 223,293, 125 बी0एन0एस0 व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01- उ0नि0 प्रदीप कुमार यादव थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी ।
02- उ0नि0 भीम ठाकुर थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
03- हे0का0 रामगोपाल थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
04- का0 शिवराम थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने गौकशी, कफ सिरप, वैश्यावृत्ति जैसे अपराधों में अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ उनकी वित्तीय एनालिसिस कर पर्दे के पीछे छिपे माफियाओं तक पहुँचे पुलिस, उनकी अवैध सम्पत्ति जब्त कर माफियाओं की कमर तोड़ने का दिया आदेश
