•   Sunday, 14 Dec, 2025
Varanasi Police Station Chaubeypur Police Team Arrests Wanted Accused Aryan Jaiswal In Case Of Embez

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा क्टरचित दस्तावेजों के माध्यम से स्वर्वेद महामन्दिर ट्रस्ट खाते से रुपये गबन करने के मामले में वांछित अभियुक्त आर्यन जायसवाल गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा क्टरचित दस्तावेजों के माध्यम से स्वर्वेद महामन्दिर ट्रस्ट खाते से रुपये गबन करने के मामले में वांछित अभियुक्त आर्यन जायसवाल गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/हत्या की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-630/2025 धारा 419,420,467,468,471,409 भा0द0वि0 थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आर्यन जायसवाल पुत्र दिलीप जायसवाल निवासी पक्का पोखरा पुरवा थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर को आज दिनांक-07.12.2025 को समय करीब 13.00 बजे स्वर्वेद मंदिर के पास वाली नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक-07.10.2025 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 01 नफ़र अभियुक्त विवेक कुमार को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

घटना का विवरण-

दिनांक-06.10.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने विपक्षीगण द्वारा कूटरचित बैंक पर्ची के माध्यम से स्वर्वेद महामन्दिर ट्रस्ट खाते से करोड़ो रूपया गबन करने के सम्बन्ध मे लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना चौबेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 विकास कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।

विवरण पूछताछ- अभियुक्त आर्यन जायसवाल ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरे भैया विवेक इसी मंदिर में काम करते थे, जिन्होंने लालच में मंदिर के दान का पैसा अपने और अन्य रिश्तेदारों के खाते में ले लिया था और मंदिर को पैसा नहीं दिया था। उसी दौरान उन्होंने मुझे भी पैसे भेजे थे और मैं भी लालच में आकर पैसा लिया था। परसो मैं मेहदावल में था तब मुझे पता चला कि पुलिस मेरे घर मेरी खोज में गई है, जिसके बाद मैं काफी डर गया था। आज मैं चुपचाप तरीके से मंदिर आया था और बाबा जी से मिलने का प्रयास कर रहा था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

आर्यन जायसवाल पुत्र दिलीप जायसवाल निवासी पक्का पोखरा पुरवा थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर, उम्र करीब 26 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-

स्वर्वेद मंदिर के पास वाली नहर के पास से, दिनांक-07.12.2025 को समय करीब 13.00 बजे ।

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0-630/2025 धारा 419,420,467,468,471,409 भा०द०वि० थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

01- उ0नि0 विकास मौर्या थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

02- हे0का0 अभिषेक सिंह थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

03- का0 अशोक यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- अवधेश जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)