•   Sunday, 14 Dec, 2025
Two accused wanted in the case of obstructing government work and creating chaos by attacking the po

वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा सरकारी कार्य मे बांधा डालने व पुलिस टीम पर हमला कर आराजकता फैलाने आदि के मुकदमे में वांछित 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा सरकारी कार्य मे बांधा डालने व पुलिस टीम पर हमला कर आराजकता फैलाने आदि के मुकदमे में वांछित 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट/नकबजनी/हत्या की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-00598/2025 धारा 191 (2)/121(1)/132/309(5)/115(2)/263 बी0एन0एस0 व 7 सीएलए एक्ट थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्तगण 1. सुशील कुमार यादव पुत्र स्व० सर्वजीत यादव निवासी सहमलपुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी व 2. गौतम यादव पुत्र पंचम यादव निवासी छितौना थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक-08.12.2025 को समय करीब 13.45 बजे फरीदपुर अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध मे थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण-

दिनांक-07.12.2025 को प्रतिवादीगण द्वारा एक राय होकर SOG टीम के ऊपर हमला करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, वर्दी फाड़ने, सरकारी पिस्टल लूटने का प्रयास करने व अभिरक्षा में लिए हुए अभियुक्त सुनील यादव को भगाने का प्रयास करने, जिससे आस-पास के लोगों में अफरा तफरी व अराजकता का माहौल उत्पन्न हो जाने के सम्बंध में निरीक्षक सादिक परवेज सर्विलांस प्रभारी जनपद देवरिया द्वारा थाना सारनाथ पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 रामबहादूर साहनी द्वारा सम्पादित की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. सुशील कुमार यादव पुत्र स्व० सर्वजीत यादव निवासी सहमलपुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, उम्र 35 वर्ष।

2. गौतम यादव पुत्र पंचम यादव निवासी छितौना थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब 27 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-

फरीदपुर अण्डरपास से, दिनांक-08.12.2025 को समय करीब 13.45 बजे ।

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)