•   Friday, 02 May, 2025
The mayor held a review meeting with officials on development works

महापौर ने अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

महापौर ने अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

 

मा0 महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा आज दि0-01.05.2025 को स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक की गयी, बैठक के दौरान नगर निगम वाराणसी के कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए बिन्दुवार निम्न निर्देश/आदेश दिए गए:-

 

1. सर्वप्रथम मा0 महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर निगम के 18 वार्डों में पेयजल आपूर्ति के दृष्टिगत डाले जाने वाली पाईप लाईन का सर्वे दि0-08.05.2025 तक पूर्ण कराकर जल निगम डी०पी०आर० प्रस्तुत करें, ताकि ससमय वार्ड की जनता को पेयजल सूचारू रूप से आपूर्ति कराये जाने हेतु कार्यवाही करायी जा सके। 

2. पेयजल आपूर्ति हेतु बनाये गये शिरोपरि जलाशयों को जल वाहिनियों से तत्काल संयोजन कराकर पेयजल आपूर्ति करायी जाय ताकि नगर की जनता को सूचारू रूप से पेयजल उपलब्ध हो सके। 

3. नगर में मुख्य सीवर लाईनों की सफाई का कार्य सुपर शॉकर मशीन से बरसात से पूर्व युद्ध स्तर पर कराया जाय ताकि बरसात में लगने वाले जल-जमाव से नगर की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। 

4. आगामी पड़ने वाली गर्मी को ध्यान में रखते हुये महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि नये अधिष्ठापित किये जाने वाले ट्यूबवेल का अधिष्ठापन एवं हैण्ड पम्प का मरम्मत/रिबोर ससमय कराया जाय ताकि पेयजल का संकट उत्पन्न न होने पाये। इसके अलावा नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर दि0-10.05.2025 तक वाटर कूलर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये।

5. नगर के सभी छोटे व बड़े नाला/नालियों की सफाई कार्य को तीव्र गति से कराते हुये बरसात के पूर्व पूर्ण कराये जाने हेतु सामान्य अभियन्त्रण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया।

6. नगर में पार्काें का सुन्दरीकरण व उसमें बरसात के पूर्व पेड़-पौधों को लगाने हेतु अविलम्ब कार्यवाही करायी जाय।

7. नगर में सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही करायी जाय ताकि नगर में समुचित सफाई बनी रहे। 

8. नगर में नाले/नालियों पर किये गये अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु जोनल अधिकारियों द्वारा एनाउन्समेंट कराया जाय कि जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है, अतिक्रमणकर्ता स्वयं अपना अतिक्रमण हटां लें, अन्यथा कि स्थिति में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने पर अर्थ दण्ड लिया जायेगा। उक्त के दृष्टिगत जोनल अधिकारी जोनवार अतिक्रमण स्थल की सूची तैयार कर अविलम्ब कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। 

 

बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त संगम लाल, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दिन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एस0के0 चौधरी, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, महाप्रबन्धक, जलकल अनुप सिंह, अधीक्षण अभियन्ता-जल निगम अमित सोनकर, अधिशासी अभियन्ता-जल निगम कमल सिंह, सचिव, जलकल ओ0पी0 सिंह, मुख्य अभियन्ता-स्मार्ट सिटी अमरेन्द्र तिवारी, उप नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, जोनल अधिकारी मृत्युंजय मिश्रा, जोनल अधिकारी इंद्र विजय यादव उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)