वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल का स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल का स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
इस अवसर पर मंडल कार्यालय का मुख्य द्वार एवं गलियारों को साफ सुथरा करके आकर्षक रंगोलियों एवं गुब्बारों से सजाया गया था।
कार्यालय में प्रवेश करने वाले प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी का स्वागत तिलक चन्दन लगाकर सुभकामनाओ के साथ किया गया।
कार्यालय की साज सज्जा एवं आगंतुकों का स्वागत पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्कॉउट एण्ड गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास से किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर कार्यरत समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा यह बड़े गौरव का विषय है की वाराणसी मण्डल अपनी स्थापना के 56 वर्ष पूरे कर स्वर्ण जयंती की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया वाराणसी मण्डल का शुभारम्भ 01 मई ,1969 को पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ कामर्शियल सुपरिटेंडेंट अनन्त नारायण जी द्वारा किया गया था।
इसके पूर्व वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे का केवल डिस्ट्रिक्ट कार्यालय ही था। वाराणसी डिवीजनल कार्यालय के स्थापना के साथ -साथ वाराणसी मण्डल का कार्य क्षेत्र बढ़ता गया इसके साथ ही यात्री सुख सुविधाओं में भी व्यापक विस्तार हुआ।
वाराणसी मंडल विकास के पथ पर लगातार बढ़ते हुए नित नई इबारत लिखता गया। पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल जो कभी छोटी लाइनों के लिए जाना जाता था वह छोटी लाइनों से बड़ी लाइनों फिर एकल लाइन से दोहरीकृत लाइन और अब विद्युतीकृत लाइनों से युक्त हो चुका है।
श्रीवास्तव ने कहा में कामना करता हूँ कि वाराणसी मण्डल का विकास इसी प्रकार जारी रहे और इस विकास यात्रा में आप सभी की सहभागिता इसी प्रकार कायम रहे।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी
