•   Friday, 02 May, 2025
The accused wanted in the case of attempt to commit criminal homicide were arrested by Lanka Police

आपराधिक मानव वध के प्रयत्न के मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आपराधिक मानव वध के प्रयत्न के मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरट वाराणसी द्वारा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने एवं शरारती तत्वों पर नकेल कसते हए कठोर निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 30.04.2025 को थाना लंका पुलिस द्वारा नरोत्तमपुर थाना क्षेत्र लंका से कुल 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना विवरणः-

दिनांक 29.04.2025 वादी मुकदमा के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया की उनके भाई को उनके पड़ोसी के द्वारा अकेले पाकर राड और हाकी से जान से मारने का कोशिश की गई जिससे वादी मुकदमा के भाई के सिर और पीठ पर गहरी चोटें आई है तथा सिर भी फटा है और बेहोश हो गये जिसे ट्रामा सेन्टर भर्ती कराया गया। प्राप्त तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश हेतु वादी के घर पहुंचकर वादी के साथ उसके घर के पीछे के रास्ते पर मिले 1. आकाश जैसवाल पुत्र गुरु प्रसाद 2. युवराज सिंह पुत्र अजय सिंह, 3. शाहिल सिंह पुत्र संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह निवासीगण नरोत्तमपुर थाना लंका, वाराणसी से हंगामा किये जाने का कारण पूछा गया तो उग्र होकर बता रहे हैं कि इस मनोज पटेल व इसके नेता भाई विनोद पटेल हमलोगों के काम में टांग अड़ाते रहते हैं, उग्र होकर हम पुलिस बल के सामने ही वादी मुकदमा को धमकाने लगे तथा हम पुलिस वालों के मना करने तथा अपना पक्ष शालिनता से प्रस्तुत करने एवं विवेचना में सहयोग किये जाने की बात बतायी गयी तो आरोपीगण द्वारा और उत्तेजित होकर उल्टा हम पुलिस वालों पर ही मिली भगत का आरोप लगाने लगे तथा मौके पर ही आमदा फौजदारी होकर वादी मुकदमा व उसके परिजनों को हमारे जाने के बाद, धमकाते हुए देख लेने की बात कहने लगे। आरोपीगण द्वारा इस प्रकार के कृत्य से मौके पर शान्ति व्यवस्था भंग होने तथा पुनः संज्ञेय अपराध कारित करने की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत हम पुलिस बल द्वारा आरोपीगण 1. आकाश जैसवाल पुत्र गुरु प्रसाद 2. युवराज सिंह पुत्र अजय सिंह, 3. शाहिल सिंह पुत्र संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह निवासीगण नरोत्तमपुर थाना लंका, कमि० वाराणसी को मौके पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. आकाश जैसवाल पुत्र गुरु प्रसाद नि०- नरोत्तमपुर थाना लंका, वाराणसी उम्र- 23 वर्ष।

2. युवराज सिंह पुत्र अजय सिंह नि०- नरोत्तमपुर थाना लंका, वाराणसी उम्र-20 वर्ष।

3. शाहिल सिंह पुत्र संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह नि०- नरोत्तमपुर थाना लंका, वाराणसी उम्र-21 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक गिरफ्तारी 30.04.2025 को नरोत्तमपुर, थाना क्षेत्र लंका, कमि० वाराणसी।

पंजीकृत अभियोग का विवरण -

1. मु0अ0सं0 0141/2025 धारा- 191 (3)/110/115 (2) बीएनएस थाना लंका, कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना लंका, कमि० वाराणसी।

2. उ0नि0 हरनारायण, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

3. का0 रोशन कुमार, थाना लंका, कमि०-वाराणसी।

4. का0 चन्द्रशेखर मिश्रा, थाना लंका, कमि०-वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त कार्यालय, जोन-काशी कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)