Special Lok Adalat will be held on May 29 in Jaunpur
Varanasi ki aawaz
जौनपुर 29 मई को आयोजित होगी विशेष लोक अदालत
जौनपुर:-उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनपद न्यायालय में 29 मई को विशेष लोक अदालत का आयोजन आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों का सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कराये जाने हेतु किया जायेगा। उक्त अदालत जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित की जायेगी। इसमें वादकारीगण न्यायालय में आकर आर्बिट्रेशन एण्ड कन्शीलिएशन एक्ट के अन्तर्गत निष्पादन वादों को सुलह-समझौतें के आधार पर निस्तारित करा सकते हैं। इस आशय की जानकारी शिवानी रावत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
रिपोर्ट-मो.आकिब. जौनपुर
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने गौकशी, कफ सिरप, वैश्यावृत्ति जैसे अपराधों में अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ उनकी वित्तीय एनालिसिस कर पर्दे के पीछे छिपे माफियाओं तक पहुँचे पुलिस, उनकी अवैध सम्पत्ति जब्त कर माफियाओं की कमर तोड़ने का दिया आदेश
