पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा आईजीआरएस के कार्यों की समीक्षा कर 25 उप निरीक्षकों पर विभागीय कार्रवाई के दिए निर्देश
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा आईजीआरएस के कार्यों की समीक्षा कर 25 उप निरीक्षकों पर विभागीय कार्रवाई के दिए निर्देश
आज दिनांक 25.11.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय पर जनसुनवाई समाधान प्रणाली/IGRS की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों/सन्दर्भों के निस्तारण, जाँच की प्रगति तथा शासन स्तर से लिये गये फीडबैक का विश्लेषण किया गया।
समीक्षा के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि माह अक्टूबर की रैंकिंग में अनेक शिकायतों में जाँच अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ताओं से संपर्क नहीं किया गया, इन जाँच अधिकारी/उप निरीक्षकों द्वारा पाँच से अधिक मामलों में वादी से वार्ता किए बिना ही रिपोर्ट अपलोड कर दी गई, जिसके कारण वादी/शिकायतकर्ताओं की ओर से निगेटिव फीडबैक दिया गया जिससे जनपद की आईजीआरएस रैंकिंग प्रभावित हुई ।
यह आचरण अत्यंत आपत्तिजनक एवं कर्तव्यहीनता की श्रेणी में पाया गया । जनपद में ऐसे कुल 25 उप निरीक्षकों को चिन्हित किया गया है, जिनके विरुद्ध पुलिस आयुक्त द्वारा विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं ।
*सोशल मीडिया सेल*
*पुलिस आयुक्त,*
*वाराणसी।*
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने गौकशी, कफ सिरप, वैश्यावृत्ति जैसे अपराधों में अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ उनकी वित्तीय एनालिसिस कर पर्दे के पीछे छिपे माफियाओं तक पहुँचे पुलिस, उनकी अवैध सम्पत्ति जब्त कर माफियाओं की कमर तोड़ने का दिया आदेश
