वाराणसी पर्यावरण दिवस पर एमएलसी आशुतोष सिन्हा व ठेकेदार शाहिद सलीम ने किया पौधारोपण
Varanasi ki aawaz
वाराणसी पर्यावरण दिवस पर एमएलसी आशुतोष सिन्हा व ठेकेदार शाहिद सलीम ने किया पौधारोपण
वाराणसी ग्रीनपीस नेचर फंक्शन की तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को कचहरी स्थित रोड के डिवाइडर पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा व विशिष्ट अतिथि हिंद एसोसिएट्स के निर्देशक, ठेकेदार शाहिद सलीम रहे।
मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा ने कहा कि बच्चे समझ रहे हैं कि यदि पर्यावरण सुरक्षित, तो मानव जीवन सुरक्षित। ठेकेदार शाहिद सलीम ने कहा इस ब्रह्मांड में पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जहां जीवन है और यह संभव हुआ यहां सही पर्यावरण का विकास होने से। पेड़-पौधे नहीं होगे तो क्या आप चिड़िया देख पाएंगे, कोयल की आवाज सुन सकेंगे।इस मौके पर अधिवक्ता प्रदीप राय, मोहम्मद आरिफ, राजेश मिश्रा, किशन सेठ आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फरहान अहमद.वाराणसी
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने गौकशी, कफ सिरप, वैश्यावृत्ति जैसे अपराधों में अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ उनकी वित्तीय एनालिसिस कर पर्दे के पीछे छिपे माफियाओं तक पहुँचे पुलिस, उनकी अवैध सम्पत्ति जब्त कर माफियाओं की कमर तोड़ने का दिया आदेश
