वाराणसी मंडुवाडीह इलाके में रविवार की रात 12 बजे पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़


वाराणसी मंडुवाडीह इलाके में रविवार की रात 12 बजे पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़
दोनों ओर से जवाबी फायरिंग हुई जिसमें गो तस्कर को एक गोली लगी।
गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस टीम ने भागते गोतस्कर को दबोच लिया और उसका नाम पता पूछा।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मुठभेड़ में गिरफ्तार गोतस्कर 25 हजार का इनामिया है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 8-10 मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी को प्राथमिक उपचार देकर उसके घाव पर पट्टी बांधी, इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
मुठभेड़ स्थल पर जांच करते डीसीपी वरुणा।
मुठभेड़ की सूचना पाकर डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, एसीपी रोहनियां समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।
मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और उनकी टीम कार्रवाई में शामिल रही। सूचना पर फॉरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए। आरोपी से वाहन और तमंचा बरामद हुआ है।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध गांजा बेच रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 545 ग्राम गांजा बरामद किया
