वाराणसी थाना जंसा परमपुर चौकी प्रभारी को दी गई भावभीनी विदाई


वाराणसी थाना जंसा परमपुर चौकी प्रभारी को दी गई भावभीनी विदाई
सेवापुरी:-जंसा थाना के परमपुर चौकी प्रभारी दिलीप गुप्ता का स्थानांतरण सोमवार को विंध्याचल क्षेत्र जनपद मिर्जापुर में हो गया इस दौरान स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित व्यापारियों ने जंसा बाजार स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर में विदाई समारोह का आयोजन किया। विदाई करते समय उपस्थित व्यापारियों के आंखों में आंसू छलक पड़े। बाजार वासियों कहना था कि चौकी प्रभारी दिलीप गुप्ता बड़े ही मृदुल स्वभाव ईमानदार निष्ठावान चौकी प्रभारी थे। चौकी क्षेत्र में घटना दुर्घटना होने पर ग्रामीणों के साथ समस्या का निदान करवाने में हमेशा आगे रहे। स्थानांतरण पर हम सभी बाजार वासियों को काफी दुख हुआ है हर कोई ईमानदार निष्ठावान व मिलनसार चौकी प्रभारी नहीं होता इन्होंने अपने कार्यकाल में चौकी क्षेत्र के तमाम समस्याओं को दूर करने का काफी प्रयास किया इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष जंसा शुभम सिंह महामंत्री विनोद मौर्या अंजुमन किस कलाकार समिति महामंत्री मोहम्मद फैज विपिन सिंह मनोज मिश्रा जितेंद्र सिंह राजू जितेंद्र अग्रहरि सहित व्यापार मंडल के व्यापारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
