Electricity defaulters disconnected and recovery of lakhs of rupees in Varanasi Nagar Panchayat Gang
वाराणसी नगर पंचायत गंगापुर में बिजली के बकायेदारों का कटा कनेक्शन व हुआ लाखो रुपए का वसूली


Varanasi ki aawaz
वाराणसी नगर पंचायत गंगापुर में बिजली के बकायेदारों का कटा कनेक्शन व हुआ लाखो रुपए का वसूली
रोहनिया:-नगर पंचायत गंगापुर स्थित गोला बाजार में शुक्रवार को बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड विनोद गुप्ता के नेतृत्व में एसडीओ वीरेंद्र कुमार यादव के आदेशानुसार जेई सत्येंद्र कुमार की मौजूदगी में बिजली विभाग के टीम द्वारा 16 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया।
जिसके दौरान 1 लाख ज्यादा रुपए का वसूली भी किया गया।
टीम में मुख्य रूप से नोडल अधिकारी दीपक कुमार मौर्य, चंद्रमा प्रसाद, रवि, अनिल, प्रमोद, शिवम, नीरज कुमार, पंकज कुमार मीटर रीडर इत्यादि लोग शामिल रहे।
