•   Sunday, 14 Dec, 2025
District Magistrate Varanasi conducted a surprise inspection of SIR works.

जिलाधिकारी वाराणसी ने एस आई आर कार्यों का औचक निरीक्षण किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी/दिनांक 25 नवम्बर 2025 (सू०वि०)

जिलाधिकारी वाराणसी ने एस आई आर कार्यों का औचक निरीक्षण किया

वाराणसी:-जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंडुवाडीह में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे गणना प्रपत्रों के वितरण कार्य,उसकी वापसी एवं डिजिटाइजेशन के कार्यों का औचक निरीक्षण किया 

और उस क्षेत्र के सुपरवाइजर व बीएलओ से अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।इस संबंध में उन्होंने आस पास के लोगों से गणना प्रपत्र के मिलने और फॉर्म भरकर जमा करने आदि के बारे में पूछा और लोगों को जागरूक किया।उन्होंने लोगों से कहा कि यह अभियान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है,जिसका उद्देश्य त्रुटिरहित और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना है एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। आप सभी मतदाता गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा कर सकते हैं।फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 04 दिसंबर निर्धारित की गई है। 
   जिलाधिकारी ने निर्वाचन में नियुक्त कार्मिकों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करें। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।आमजन से अपील की कि वे अपने गणना प्रपत्र जल्द से जल्द जमा करें। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि फॉर्म भरने,संग्रहित करने और तकनीकी प्रक्रियाओं के प्रत्येक चरण में सावधानी बरती जाए।सूची मिलान भी सही तरीके से किया जाए।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)