•   Thursday, 15 May, 2025
Criminals shot a bullion trader his condition is critical

बदमाशों ने सराफा कारोबारी को मारी गोली हालत गंभीर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बदमाशों ने सराफा कारोबारी को मारी गोली हालत गंभीर

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर - कोइलारी मार्ग पर बुधवार शाम 6 बजे अइलिया गांव के सामने दुकान बंद कर घर कार से जा रहे सराफा व्यवसायी को उन्हीं के वाहन में बैठे बदमाश ने गोली मारा और फरार हो गया। आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तो व्यवसायी को लहूलुहान देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता  व परिजन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए। व्यवसायी की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

सूत्रों के मुताबिक चकरा गांव निवासी सर्राफा व्यवसायी 26 वर्षीय विक्रांत सेठ पुत्र चंद्रमोहन की कोइलारी बाजार में सर्राफा की दुकान है। वह रोज की भांति शाम को दुकान बंद कर अपनी कार से घर जा रहे थे इसी बीच रास्ते में बदमाश कहा उनकी गाड़ी में  बैठा यह पता नहीं चल पाया है। वह अइलिया गांव के सामने पहुंचे ही थे कि बदमाश  गोली मारकर  गाड़ी से उतर भाग गया। ग्रामीण भागते हुए बदमाश को देख कर गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि ड्राइविंग सीट पर वयवसायी लहूलुहान पड़ा है। पहचान होने पर पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष व परिजन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए हैं जहां  हालत  गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी होने पर एडिशनल एसपी अरविंद वर्मा,कोतवाली केराकत संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी पतरही धर्मेंद्र दत्त ,बजरंगनगर राजेश राम सहित अन्य पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी लिए।

घटनास्थल के एक किमी ब्राम्हनपुर चौकी दो किमी पर बजरंगनगर चौकी और हाई मास्ट लाइट के नीचे ,पचास मीटर पर दुर्गा पूजा पंडाल।

बताते हैं कि तीन साल पूर्व उक्त घायल युवक  के साथ घर जाते समय कर्रा कॉलेज के पास बिहद्दर मोड़ पर भी लूट हुई थी।

रिपोर्ट- विशाल सोनकर..केराकत जौनपुर
Comment As:

Comment (0)