•   Sunday, 14 Dec, 2025
A total of 3 lost Android mobile phones were safely recovered by the Manduadih police station of Var

वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए कुल 3 एण्ड्रायड मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर उसके मालिक को सुपुर्द किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए कुल 3 एण्ड्रायड मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर उसके मालिक को सुपुर्द किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गुमशुदा व्यक्ति/वस्तु की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व मे, थाना मण्डुवाडीह पुलिस की टीम द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गुम हुए कुल 03 अदद विभिन्न कम्पन्नीयों के एण्ड्रायड मोबाईल फोन को आज दिनांक-07.12.2025 को बरामद कर उनके मालिक/स्वामी को थाना मण्डुवाडीह पर बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया।

वर्तमान परिपेक्ष्य में मोबाइल गुम होने पर कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी थाने पर मोबाइल बिल के साथ अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं तथा https://www.ceir.gov.in/ पर जाकर अपने गुम हुये मोबाइल के सम्बन्ध में मोबाइल बिल व पुलिस शिकायत प्रति को अपलोड करते हुए शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिससे गुम हुये मोबाइल में पुनः दूसरी सिम लगाने पर उसकी जानकारी सम्बन्धित शिकायतकर्ता व सम्बन्धित थाना को CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी।

बरामदगी का विवरण-

गुम हुये कुल 03 अदद एण्ड्रायड मोबाईल फोन विभिन्न कम्पन्नीयों के (अनुमानित कीमत लगभग 72,000/-रुपये) बरामद।

बरामद करने वाली टीम-

1- प्र0नि0 थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

2- व0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार यादव थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

3- उ0नि0 राहुल सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

4- ASI/क0आ0 ग्रेड-बी सतपाल यादव थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

5- का0 आन्नद कुमार थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)