चोरी व नकबजनी के विभिन्न अभियोगों में वांछित शातिर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार कब्जे से माल मशरुका बरामद


चोरी व नकबजनी के विभिन्न अभियोगों में वांछित शातिर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार कब्जे से माल मशरुका बरामद
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.04.2025 को हरिजन बस्ती भगवानपुर से 01 नफर चोर साहिल गौड पुत्र सुद्दु गौड नि० भगवानपुर थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना विवरणः-
दिनाक 22.04.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की तलाश के क्रम में थाना लंका पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर साहिल गौड पुत्र सुद्ध गौड नि० भगवानपुर थाना लंका वाराणसी को गिरफ्तार किया गया
पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास -
1. मु0अ0सं0 0473/2024 धारा 305 (ए), 317(2), 317(4), 331(4) बी०एन०एस० थाना लंका, कमि० वाराणसी।
2. मु0अ0सं 0322/2024 धारा 305, 331, 317 (2) BNS व बढोत्तरी धारा 317 (4) थाना लंका, कमि० वाराणसी।
3. 0437/2024 धारा 331(4), 305, 317(2), 317 (4) बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि० वाराणसी।
4. मु0अ0सं0 0347/2024 धारा 115 (2)/191(2)/304(2)/352 बी0एन०एस० थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी।
5. मु0अ0सं0 0333/2023 धारा 380/411/457 भा०द०वि० थाना लंका, कमि० वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
1. साहिल गौड पुत्र सुद्द गौड उर्फ सुबाष गौड़ नि० भगवानपुर थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व घटनास्थल दिनांक घटना 22.04.2025 को हरिजन बस्ती भगवानपुर, थाना लंका, कमि० वाराणसी।
विवरण बरामदगी
अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 0322/2024 धारा 305, 331, 317(2) BNS व बढोत्तरी धारा 317(4) थाना लंका, कमि० वाराणसी से सम्बन्धित मशरुका 780 रुपये बरामद।
विवरण पूछताछ
पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ करने पर बता रहे हैं कि यह जो पैसा मेरे पास से बरामद हुआ है वह, मैं और मेरे साथी बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर पुत्र माताप्रसाद सोनकर निवासी भगवानपुर लकां व सचिन राउत पुत्र हीरालाल राउत निवासी गढवाघाट लंका के साथ मिलकर हम तीनो ने शिवराजनगर कालोनी में एक घर में चोरी किये थे। चोरी में बरामद कीमती सामान हमलोगों ने राह चलते मुसाफिरो को बेचकर जो रुपये इक्ट्ठा किये थे हम आपस मे पैसा बाँट चुके है। अभी जो रुपये आप हमसे बरामद किये है व उसी चोरी के है हमारा कोई और कमाई का जरिया नहीं है हम लोग चोरी कर के ही इसी तरह से अपना गुजर बसर करते है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 सौरभ तिवारी, चौकी प्रभारी बी०एच०यू०, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. प्र०उ०नि० शिवाकान्त शर्मा, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. आरक्षी रामपाल सिंह, थाना लंका, कमि० वाराणसी।
5. आरक्षी रंगराजन कुमार, थाना लंका, कमि० वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी