•   Sunday, 14 Dec, 2025
A joint team of Varanasi Chaubeypur police station and the excise department arrested two accused al

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उपकरण व सामग्री के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कुल 20 लीटर अवैध अपमिश्रित देशी शराब तथा शराब बनाने के विभिन्न

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उपकरण व सामग्री के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन तथा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना चौबेपुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कंजड बस्ती कादीपुर परानापुर में दबिश देकर अभियुक्तगण 01- मिथुन करवल पुत्र स्व० अनिल करवल निवासी ग्राम परानापुर कंजड बस्ती थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी व 02- विश्वजीत बसक पुत्र सुबोध बसक निवासी ग्राम वैदनालपुर लालबोधानी थाना मानिक चौक जनपद मालदा प० बंगाल को आज दिनांक-07.12.2025 को समय करीब 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया। मौके से कुल 20 लीटर अवैध अपमिश्रित देशी शराब तथा शराब बनाने के विभिन्न उपकरण व सामग्री बरामद हुयी। 
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-765/2025 धारा 60/60 (2) आबकारी एक्ट व धारा 274 बी०एन०एस० पंजीकृत करते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

01- मिथुन करवल पुत्र स्व० अनिल करवल निवासी ग्राम परानापुर कंजड बस्ती थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, उम्र 30 वर्ष ।

02- विश्वजीत बसक पुत्र सुबोध बसक निवासी ग्राम वैदनालपुर लालबोधानी थाना मानिक चौक जनपद मालदा प० बंगाल, उम्र 19 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण-

कुल 20 लीटर अवैध अपमिश्रित देशी शराब व भट्टी लोहा एक अदद, प्लास्टिक पाइप लगा टीन एक अदद, एक अदद लोटा, दो खाली बोतल कांच, पतीली, ईधन कोयला, राख व यूरिया खाद लगभग 2 कि०ग्रा०, लहन लगभग 2 कुन्तल मौके से नष्ट।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-

दिनांक-07.12.2025 को समय करीब 12.10 बजे, कंजड बस्ती कादीपुर परानापुर से।

आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0 765/2025 धारा 60/60 (2) आबकारी एक्ट व धारा 274 बी0एन0एस0 थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

थाना चौबेपुर पुलिस टीम व०उ०नि० राजेन्द्र प्रसाद, उ०नि० शिवप्रकाश वर्मा, उ०नि० राजेन्द्र प्रसाद यादव, उ०नि० रौशनी सिंह, उ0नि0 कमल सिंह यादव, हे0का0 सुरेन्द्र प्रताप यादव, हे0का0 रामफूलन यादव, का० जुगुनू पासवान, का० शशि कुमार सरोज, म०आ० रंजना सोनकर व म०आ० अंजली थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

आबकारी विभाग टीम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 प्रदीप मिश्रा व आबकारी सिपाही रजनीश प्रकाश यादव कमि० वाराणसी।

रिपोर्ट- अवधेश जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)