•   Sunday, 14 Dec, 2025
Varanasi Police Station Dashashwamedh arrested 7 persons who were misbehaving extorting money from p Dashashwamedh police station arrested 7 persons who were allegedly misbehaving with pilgrims and ext A joint team of SOG and Kotwali police station arrested two accused in connection with the cough syr

एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कफ सिरप प्रकरण से सम्बन्धित अभियोग में 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कफ सिरप प्रकरण से सम्बन्धित अभियोग में 2 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में कफ सिरप से संबंधित थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-235/2025 धारा 26 डी एनडीपीएस एक्ट व बढ़ोत्तरी धारा 61(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस व धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम शुभम जायसवाल, भोला प्रसाद व अन्य से संबंधित 02 नफर अभियुक्तगण को थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पकड़कर थाने पर पूछताछ हेतु लाकर पूछताछ के उपरांत साक्ष्य पाये जाने पर अभियुक्तगण को दिनांक 07/12/2025 को समय 20.50 बजे थाना कोतवाली परिसर में ही गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही किये जाने की प्रकिया प्रचलित है।

घटना का विवरणः- अभियुक्तगण द्वारा आपराधिक षड्यन्त्र के तहत छल से जाली व कूटरचित दस्तावेजों फर्जी

रेंट एग्रीमेंट, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र आदि को तैयार कर ड्रग लाइसेन्स प्राप्त कर उनका प्रयोग कर कोडीनयुक्त कफ सिरप का औषधीय रुप से भिन्न नशे के रुप में प्रयोग हेतु भारी मात्रा में विभिन्न मेडिकल फर्मों के माध्यम से क्रय विक्रय करते हुये आर्थिक लाभ प्राप्त किया गया। अभियुक्त विशाल कुमार जायसवाल की फर्म हरी ओम फार्मा के द्वारा 4,18,000 शीशी कफ सिरप मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त भोला प्रसाद की फर्म शैली ट्रेडर्स रांची झारखण्ड से खरीदा गया तथा करीब 5 करोड़ रुपये से अधिक में विक्रय किया गया अभियुक्त बादल आर्य की फर्म काल भैरव ट्रेडर्स के द्वारा शैली ट्रेडर्स रांची झारखण्ड से 1,23,000 शीशी कफ सिरप खरीदा गया तथा करीब 02 करोड़ रुपये से अधिक में विक्रय किया गया। अभियुक्तगण द्वारा अपनी फर्मों के नाम पर फर्जी ई वे बिल भी तैयार किये गये जिसकी पुष्टि ई वे बिल में दिये गये वाहनों के स्वामियों के बयान से होती है।

विवरण पूछताछः- अभियुक्तगण से अलग अलग व एक साथ पूछताछ करने पर बताया कि डी.एस.ए. फार्मा खोजवा भेलुपर वाराणसी के माध्यम से हम लोगों की मुलाकात श्री हरी फार्मा एण्ड सर्जिकल एजेन्सी सोनिया सिगरा वाराणसी के प्रोपराइटर अमित जायसवाल व शैली ट्रेडर्स के कंपीटेंट पर्सन शुभम जायसवाल से हुई थी उसी दौरान उनके द्वारा हम लोगों को कम समय में ज्यादा कमाई करने का लालच देकर कफ सिरप के व्यापार हेतु प्रेरित किया जिससे हम लोग सहमत हो गये उन लोगों के द्वारा एक एक दुकान चिन्हित कराकर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर हम लोगों का ड्रग लाइसेन्स बनवाया गया हम लोगों को शुभम जायसवाल के द्वारा दिवेश जायसवाल के माध्यम से प्रतिमाह 30000 से 40000 /- रुपये के बीच नगद कमीशन दिया जाता था जिस फर्म का पैसा हम लोगों के अकाउण्ट में आता था उसको जल्दी से जल्दी शैली ट्रेडर्स के खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता था। हम लोगों के बैंक अकाउण्ट की पूरी जानकारी दिवेश जायसवाल के पास थी, रुपया ट्रान्सफर करने के समय दिवेश जायसवाल हमसे ओटीपी मांगता था हम लोगों के द्वारा एक वर्ष के अन्दर करीब 07 करोड़ रुपये का व्यापार किया गया है। हम लोगों की फर्म सिर्फ दिखाने के लिये थी जबकि शैली ट्रेडर्स से जो भी माल हमारे फर्म के नाम पर आता था वह हमारी फर्म में न आकर दूसरी जगह भेज दिया जाता था जिसके ई वे बिल व टैक्स इनवाइस हम लोग अपनी फर्म के माध्यम से तैयार करते थे।

सम्बन्धित अभियोग - मु0अ0सं0- 235/2025, धारा 26 डी एनडीपीएस एक्ट व बढ़ोत्तरी धारा 61(2), 318(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस व धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. विशाल कुमार जायसवाल पुत्र अशोक जायसवाल निवासी- एस. 10/133-बी-8-ए हुकुलगंज थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी उम्र- करीब 34 वर्ष।

2. बादल आर्य पुत्र राम भजन आर्य निवासी एस 10/125 ए 1 पी आर हुकुलगंज थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी उम्र करीब 33 वर्ष।

गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान व समयः दिनांक 07.12.2025 समय 20.50 बजे स्थानः थाना कोतवाली परिसर कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. दया शंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना कोतवाली कमि० वाराणसी

2. उ0नि0 गौरव सिंह प्रभारी एसओजी प्रथम कमि० वाराणसी

3. उ0नि0 प्रिंस तिवारी थाना कोतवाली कमि० वाराणसी

4. उ0नि0 अंकित कुमार सिंह थाना कोतवाली कमि० वाराणसी

5. उ0नि0 विजय कुमार यादव थाना कोतवाली कमि० वाराणसी

6. हे0का0 विजय शंकर राय एसओजी प्रथम कमि० वाराणसी

7. हे0कां0 प्रमोद सिंह एसओजी प्रथम कमि० वाराणसी

8. हे0का0 चन्द्रभान यादव एसओजी प्रथम कमि० वाराणसी

9. हे0कां० जितेन्द्र यादव थाना कोतवाली कमि० वाराणसी

10. आरक्षी अखिलेश कुमार थाना कोतवाली कमि० वाराणसी

11. आरक्षी अंकित मिश्रा एसओजी प्रथम कमि० वाराणसी

12. आरक्षी प्रशांत तिवारी, सर्विलांस सेल कमि० वाराणसी

13. आरक्षी अश्वनी सिंह, सर्विलांस सेल कमि० वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)