वाराणसी थाना जन्सा पुलिस ने 40 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित दो हजार सात सौ लीटर अंग्रेजी देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तेरह लाख रूपये को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण किया गया


वाराणसी थाना जन्सा पुलिस ने 40 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित 2,700 लीटर अंग्रेजी देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तेरह लाख रूपये को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण किया गया
माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी ग्रामीण, तहसीलदार राजातालाब व थानाध्यक्ष जन्सा व अन्य पंचान की उपस्थिति में आज दिनांक 07.05.2022 को 40 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित 2,700 लीटर अंग्रेजी / देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 13,00,000 रूपये (तेरह लाख रूपये) को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण कर पुनः गड्डे को पाटकर समतलीकरण की कार्यवाही की गयी ।
*पुलिस टीम का विवरण* – 1. श्री अखिलेश राय क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी ग्रामीण 2. श्री श्याम कुमार तहसीलदार राजातालाब 3. प्रेम नारायण विश्वकर्मा थानाध्यक्ष जन्सा 4. उ0नि0 श्री अरुण प्रताप सिह चौकी प्रभारी जन्सा 5. हे0मु0 शम्भूनाथ थाना जन्सा व थाना स्टाप ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
