वाराणसी अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर मां अन्नपूर्णा महिला सेवा समित के तत्वाधान में योगा रखा गया
Varanasi ki aawaz
अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर मां अन्नपूर्णा महिला सेवा समित के तत्वाधान में योगा रखा गया
जहां पर मैत्री मंदिर कन्या गुरुकुल के बच्चों ने भी भाग लिया वहां पर योगा सर ने बताया कि योग करने के अनेक फायदे हैं योगा करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है किसी भी उम्र में योगा किया जा सकता है योगा हमारी मांसपेशियों को लचीला बनाता है योगा करने से नींद अच्छी आती है बहुत सी हमारी बुरी आदत छूट जाती हैं योगा करने से मन प्रसन्न रहता है निरंतर 4 महीने तक सूर्य नमस्कार के साथ अगर हम योगा करते हैं तो हमारी हड्डियां लचीली हो जाती हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी ने भी अपनी टीम के साथ सहभागिता निभाई।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय 2 पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से 4 राशि गोवंश, अवैध असलहा व कारतूस व एक पिकप टाटा ऐस बरामद
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त छोटू राजभर को गिरफ्तार, अपहृता/पीड़िता सकुशल बरामद
