वाराणसी थाना लोहता पुलिस द्वारा वारंटी भोला नाथ यादव गिरफ्तार


वाराणसी थाना लोहता पुलिस द्वारा वारंटी भोला नाथ यादव गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-07.05.2025 को मु0नं0-03/15 राज्य बनाम भोलानाथ अ0सं0-170/2014 धारा 279,337,304 ए भा०द०वि० से सम्बन्धित वारंटी भोला नाथ यादव पुत्र स्व० लवधर यादव निवासी- नेवादा थाना कपसेठी कमि० वाराणसी को दबिश देकर वारंटी के घर नेवादा थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार वारण्टी का विवरण-
01-भोला नाथ यादव पुत्र स्व० लवधर यादव निवासी-नेवादा थाना कपसेठी कमि० वाराणसी, उम्र करीब 60 वर्ष ।
सम्बन्धित मु0नं0-03/15 राज्य बनाम भोलानाथ अ0सं0-170/2014 धारा 279,337,304ए भा०द०वि० थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी ।
गिरफ्तारी का दिनांक, स्थान व समय-
दिनांक-07.05.2025 समय 03.45 बजे, वारंटी के घर नेवादा से थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष निकिता सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 अनुज शुक्ला थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 अमित यादव थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा कैन्ट ओवर ब्रीज के ऊपर अर्टिगा कार द्वारा एक्सीडेन्ट करके भागने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार सहित गिरफ्तार किया गया
