वाराणसी थाना जैतपरा पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त शकील गिरफ्तार


वाराणसी थाना जैतपरा पलिस टीम द्वारा वांछित अभियक्त शकील गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान
के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज्ोन के निर्देशन में व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के
पर्यवेक्षण मे थाना जैतप्रा पुलिस टीम द्वारा मु०अ0सं०-0102/2022 धारा 323/504/506/326
भा०दवि० से संबंधित वांछ्ति अभियुक्त शकील पुत्र शरसुद्दीन उर्फ कल्लू निवासी -मकान नम्बर ए.35/42-
|ए मोहल्ला जलालीपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी को मुखबिर की सुचना पर आज दिनांक-06.06.2022 को
समय 12.10 बजे जलालीपुरा से गिरप्तार किया गया। उत्त के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा
आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक-06.06.2022 को वादी मुकदमा श्री मोहम्मद इब्राहीम पुत्र मोहम्मद अयूब
निवासी-मकान नम्बर ए35/40- ई- 8 मोहल्ला जलालीपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी ने आरोपी शकील के
द्वारा शराब पीकर उनको भद्टी-भद्टी गालियां देने, गाली देने से मना करने पर मुक्का व थप्पड से बुरी तरह
से मारते हुए वादी के बाए हाथ की एक ऊंगली का आधा भाग दांत से काट कर अलग कर देने और लोहे
का राड लेकर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में लिखित तहरीर दिया, जिसके आधार पर थाना
जैतपुरा पर मु०अ0सं0-0102/2022 धारा 323504/506/326 भा०द0वि० पंजीकृत किया गया, जिसकी
विवेचना उनि0 ईश्वर दयाल दुबे द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-
शकील पुत्र शमसुद्दीन उर्फ कल्लू निवासी-मकान नम्बर ए.35/42-ए मोहल्ला जलालीपुरा थाना जैतपुरा
वाराणसी, उम्र 22 वर्ष ।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण:
1.उ0निo ईश्र दयाल दबे चौकी प्रभारी सरैया थाना जैतपुरा कमिश्रेट वाराणसी।
2.हे०का0 रसमेश यादव थाना जैतपुरा कमिअ्रेट वाराणसी।
3. का० अरविन्द यादव थाना जैतपुरा कमिश्रेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्रेट वाराणसी
