•   Friday, 22 Aug, 2025
Varanasi Police Station Chitaipar Police arrested 2 persons in connection with chain snatching case

वाराणसी थाना चितईपर पलिस द्वारा चैन स्नैचिंग से सम्बन्धित 2 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार एक अदद पीली धातु की चैन व घटना में प्रयुक्त 1 अदद बुलेट मोटर साईकिल बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चितईपर पलिस द्वारा चैन स्नैचिंग से सम्बन्धित 2 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार एक अदद पीली धातु की चैन व घटना में प्रयुक्त 1 अदद बुलेट मोटर साईकिल बरामद

पुलिस आयुक्त कमिश्नरट वाराणसी द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक चितईपुर के कुशल नेतृत्व में थाना चितईपुर क्षेत्र में दिनांक 19.08.2025 को गणेशपुरी कालोनी सुसवाही में महिला से चैन छीनैती में पंजीकृत मु0अ0सं0 0136/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित कार्यवाही के क्रम में दिनांक 21.08.2025 को चितईपुर पुलिस टीम द्वारा गौतम नगर मोड़ से न्यू आईडियल स्कूल के मध्य से 02 नफर अभियुक्तगण 1. विकास जायसवाल पुत्र प्रमोद जायसवाल पता N15/506F3 किरहिया जिउतीपुर खोजवा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष 2. अमन यादव पुत्र किशन राम यादव पता बी 22/556 खोजवां किरहिया थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना विवरणः-

दिनांक 19.08.2025 को थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी में मुकदमा वादिनी द्वारा दिये गये शिकायत प्रा०पत्र के आधर पर वादिनी मुकदमा से चैन छीनैती से सम्बन्धित मु0अ0सं0 0136/2025 धारा 303 (2) बीएनएस के सम्बन्ध में थाना चितईपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग से सम्बंधित 02 अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ विवरण-

पकड़े गये दोनों व्यक्तियों द्वारा एक स्वर मे बताया गया कि हम लोगो ने दिनांक 19.08.2025 को सुबह के समय गणेशपुरी कालोनी सुसवाही से एक महिला से चैन छीने थे, यही वो चैन है, पूछने पर अमन उपरोक्त बता रहा है कि दिनांक 19.08.2025 को विकास जायसवाल उपरोक्त बूलेट चला रहा था और मैं पीछे बैठा था, गणेशपुरी कालोनी मे एक महिला का चैन मेरे द्वारा छीना गया और हमलोग चैन छीनकर भाग गये, और जो चैन आपलोगो द्वारा विकास जायसवाल के पास से बरामद हुयी है। उस चैन को मैने बेचने के लिए दिया था, हमलोग महँगे शौक व निजी जरूरतो को पूरा करने के लिए इस तरह का काम किये है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-

1. विकास जायसवाल पुत्र प्रमोद जायसवाल पता N15/506F3 किरहिया जिउतीपुर खोजवा थाना भेलूपुर जनपद

वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष

2. अमन यादव पुत्र किशन राम यादव पता बी22/556 खोजवां किरहिया थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 19 वर्ष

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक गिरफ्तारी 22.08.2025 को समय लगभग 03.30 AM को गौतम नगर मोड़ से न्यू आईडियल स्कूल के मध्य से थाना चितईपुर कमि० वाराणसी से थाना क्षेत्र चितईपुर कमि० वाराणसी।

पंजीकृत अभियोग का विवरण -

1. मु0अ0सं0 136/25 अन्तर्गत धारा 309 (4) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 317 (2) बीएनएस थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

बरामदगी का विवरण-

1. एक अदद पीली धातु की चैन

2. घटना में प्रयुक्त 01 अदद बुलेट मोटर साईकिल विकास जायसवाल पुत्र

विकास जायसवाल का अपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 0543/2018 धारा 392, 411 भादवि थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

2. मु0अ0सं0 0574/2018 धारा 392, 411 भादवि थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

3. मु0अ0सं0 0047/2019 धारा 323, 392, 411, 504 भादवि थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

4. मु0अ0सं0 0520/2020 धारा 392, 411 भादवि थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

5. मु0अ0सं0 0056/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

6. मु0अ0सं0 0081/2021 धारा 392, 411 भादवि थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

7. मु0अ0सं0 0116/2023 धारा 3(1) उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण)

अधिनियम, 1986 थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार थाना चितईपुर कमि० वाराणसी

2. व0उ0नि0 पवन कुमार गुप्ता थाना चितईपुर कमि० वाराणसी

3. उ0नि0 अनिल सिंह थाना चितईपुर कमि० वाराणसी

4. उ0नि0 मो० मोईन थाना चितईपुर कमि० वाराणसी

5. का0 कमल किशोर थाना चितईपुर कमि० वाराणसी

6. का० लवकुश गुप्ता थाना चितईपुर कमि० वाराणसी

7. का० जितेन्द्र शर्मा थाना चितईपुर कमि० वाराणसी

8. का0 महबूब आलम थाना चितईपुर कमि० वाराणसी

9. का0 राजीव सिंह थाना चितईपुर कमि० वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)