वाराणसी थाना लोहता पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला की तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया गया


वाराणसी थाना लोहता पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला की तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गुमशुदा/अपहृता की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, के पर्यवेक्षण में एव सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां के कुशल निर्देशन में थाना लोहता पुलिस द्वारा 36 वर्षीय गुमशुदा महिला की तलाश कर परिजन को सुपुर्द किया गया जिनके द्वारा थाना लोहता पुलिस टीम के अथक प्रयास की सराहना की गयी।
दिनांक 05.08.2025 को थाना लोहता पर थाना क्षेत्र निवासी आवेदक द्वारा अपनी 36 वर्षीय पत्नी जो घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी, उसके वापस न आने के सम्बन्ध में प्रा. पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना लोहता में गुमशुदगी नं0 45/2025 पंजीकृत कर तलाश प्रारम्भ की गयी एवं थाना लोहता के पुलिस टीम के अथक प्रयास से गुमशुदा उपरोक्त को सकुशल बरामद कर उनके परिजन को सुपुर्द किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष निकिता सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
2.उ0नि0 योगेन्द्र यादव थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
3.म0का0 जया त्रिपाठी थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
