वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त चन्दन चौहान गिरफ्तार कब्जे से छड़ घटना में प्रयुक्त डाला गाड़ी बरामद


वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त चन्दन चौहान गिरफ्तार कब्जे से छड़ घटना में प्रयुक्त डाला गाड़ी बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के धोखाधड़ी/चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-114/2025 धारा 303 (2) / 317 (2) बी0एन0एस0 थाना लोहता कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त चन्दन चौहान पुत्र लक्ष्मण चौहान निवासी खेवली भतसार थाना जंसा जनपद वाराणसी को दिनांक-17.05.2025 को समय करीब 22.50 बजे ग्रा० दयापुर में बन्द फैक्टरी के पास लोहता वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 127 अदद छड़ (वजन लगभग 2.4 कुण्टल) व घटना में प्रयुक्त 01 अदद टाटा मैजिक डाला गाड़ी बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 17.05.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने सीटकहवाँ बाबा मंदिर के पास नाले के निर्माण हेतु द्वारा रखा गया करीब 1.5 कुन्तल छड़ (छड़िया) किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना लोहता में मु0अ0सं0-114/2025 धारा 303 (2) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० मो० परवेज द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
चन्दन चौहान पुत्र लक्ष्मण चौहान निवासी खेवली भतसार थाना जंसा जनपद वाराणसी, उम्र करीब 22 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय ग्रा० दयापुर में बन्द फैक्टरी के पास लोहता वाराणसी से, दिनांक-17.05.2025 को समय करीब 22.50 बजे ।
बरामदगी का विवरण- कुल 127 अदद छड़ वजन लगभग 2.4 कुण्टल व घटना में प्रयुक्त टाटा मैजिक डाला गाड़ी वाहन संख्या UP 65 PT 6988 बरामद।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 114/2025 धारा 303(2)/317 (2) बी0एन0एस० थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 392/2024 धारा 303 (2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष निकिता सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 मो० परवेज थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 मो० आरिफ खान थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 हंसराजपाल थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 अमित कुमार गौरव थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
