Varanasi police station Rohania police team arrested 3 accused along with 17 stolen buckets of paint and one motorcycle used in the crime
                                        
 
                                        वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा चोरी की कुल 17 बाल्टी पेंट व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल के साथ 3 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार
 
पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 235/2025 धारा 305 (a), 317 (2) बीएनएस थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण 1. अभिषेक राय पुत्र अवधेश राय निवासी मनियारीपुर थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी 2. अनुराग मौर्या पुत्र शिवचरन मौर्या निवासी बलिरामपुर थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी 3. रमेश पटेल उर्फ बाबू पुत्र चुन्नी लाल पटेल निवासी बलिरामपुर थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक 22.08.2025 को समय 07.15 बजे बलिरामपुर गांगापुर रोड के पास थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की कुल 17 बाल्टी पेंट व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. अभिषेक राय पुत्र अवधेश राय निवासी मनियारीपुर थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष । 2. अनुराग मौर्या पुत्र शिवचरन मौर्या निवासी बलिरामपुर थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष । 3. रमेश पटेल उर्फ बाबू पुत्र चुन्नी लाल पटेल निवासी बलिरामपुर थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 21 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
बलिरामपुर गांगापुर रोड के पास थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी से, दिनांक 22.08.2025 को समय करीब 07.15 बजे ।
बरामदगी का विवरण-
चोरी की कुल 17 बाल्टी पेंट व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त अभिषेक राय -
1. मु0अ0सं0 235/2025 धारा 305 (a), 317 (2) बीएनएस थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 536/2021 धारा 307 भादवि थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
3. मु0अ0सं0 524/2021 धारा 392,411,504,506 भादवि थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
4. मु0अ0सं0 042/2018 धारा 498ए, 323,504 भादवि थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
अभियुक्त अनुराग मौर्या-
1. मु0अ0सं0 235/2025 धारा 305 (a), 317 (2) बीएनएस थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 343/2023 धारा 392,411 भादवि थाना बड़ागांव कमिश्नरेट वाराणसी।
अभियुक्त रमेश पटेल-
1. मु0अ0सं0 235/2025 धारा 305 (a), 317 (2) बीएनएस थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
2.मु0अ0सं0 286/2024 धारा 303 (2), 317 (2) बीएनएस थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ०नि० दिनेश सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 श्रीकृष्ण कुशवाहा थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
5. हे0का0 अरविन्द कुमार थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 ओमप्रकाश सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 रानू कुमार थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
                                                
                                             
                                            वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा युवती से दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो वायरल करने आदि के मामले में वांछित अभियुक्त श्याम सुन्दर सैनी गिरफ्तार
                                                
                                             
                                            वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमों में वांछित अभियुक्त राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 1 अदद मोबाइल फोन व कुछ नगद रुपये बरामद
                                                
                                             
                                            
                            