वाराणसी एस टी एफ व नारकोटिक्स टीम ने रोहनिया मोहनसराय बाईपास से गांजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार


वाराणसी एस टी एफ व नारकोटिक्स टीम ने रोहनिया मोहनसराय बाईपास से 1•45 कुंतल गांजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
वाराणसी:-रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय बाईपास से एसटीएफ व नारकोटिक्स टीम ने भारी मात्रा में गांजा के साथ एक व्यक्ति को 1•45 कुंतल गांजा के साथ गिरफ्तार किया उप निरीक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसटीएफ वाराणसी की एक टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर ने आकर बताया कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा झारखंड से वाराणसी होते हुए राजस्थान भेजा जा रहा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ वाराणसी टीम द्वारा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से संपर्क किया तथा उन्हें साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए और हानियां थाना क्षेत्र के मोहनसराय बाईपास के पास से गांजा के साथ अभियुक्त सुलेमान पुत्र मुजाहिद निवासी शमशाबाद जनपद मेवात हरियाणा को 1•45 कुंतल गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है इसके साथ ही एक ट्रक, एक मोबाइल ₹660 नगद बरामद हुआ पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि गांजा छिपाने के लिए ट्रक में कैविटी बनाया है यह माल अंजन कुमार टकीरी ने ओडिशा के पास से खुर्दा से आगे टामी गांव से गांजा लोड करवाया था यह माल साहुन खां निवासी सेमडा जनपद अलवर राजस्थान को देना था इस गांजा को अलवर राजस्थान तक पहुंचाना के लिए ₹03 लाख में किराया तय किया था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एन0सी0बी0 केस क्राइम द्वारा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही एन0सी0बी0 द्वारा की जा रही है।
