वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त जयप्रकाश की गिरफ्तार
वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त जयप्रकाश की गिरफ्तार
वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कण्ठीपुर मोड़ के पास से मु0अ0सं0 284/25, धारा 64(1), 333/115(2), 352, 351(2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त जयप्रकाश पुत्र जवाहिर, निवासी ग्राम बहोरनपुर, थाना राजातालाब, वाराणसी (उम्र–25 वर्ष) को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जन शिकायत प्रकोष्ठ, पुलिस आयुक्त वाराणसी के समक्ष प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में वादी द्वारा उल्लेख किया गया था कि दिनांक 06.11.2025 को पीड़िता घर पर अकेली थी। घर के सभी लोग काम हेतु बाहर गए थे, जिसका लाभ उठाते हुए अभियुक्त जयप्रकाश पुत्र जवाहिर द्वारा घर में घुसकर दुष्कर्म किया गया। घटना की जानकारी होने पर जब पीड़िता के परिजन पूछताछ हेतु अभियुक्त के घर पहुँचे, तो अभियुक्त तथा उसके परिजन — जयप्रकाश पुत्र जवाहिर, ओमप्रकाश पुत्र जवाहिर, रामसुन्दर पुत्र अज्ञात — द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई तथा जान से मारने एवं पीड़िता का अपहरण कराने की धमकी दी गई।
प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर वरीष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित थाना राजातालाब को त्वरित जांच एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पीड़िता एवं परिजनों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से समस्त तथ्यों की गहन समीक्षा करते हुए कार्रवाई प्रगति पर है।
दिनांक 02.12.2025 को जन शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजातालाब पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त जयप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है। अभियोग से संबंधित अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध भी शीघ्र विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन
कमिश्नरेट वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
