वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा आभूषण चोरी के मामले में अभियुक्त हनीफ शेख को गिरफ्तार किया कब्जे से चोरी की आभूषण पीली धातु सफेद धातु व चोरी के पैसे से खरीदा गया मोबाइल बरामद


वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा आभूषण चोरी के मामले में अभियुक्त हनीफ शेख को गिरफ्तार किया कब्जे से चोरी की आभूषण पीली धातु सफेद धातु व चोरी के पैसे से खरीदा गया मोबाइल बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं० 0176/2025 धारा 305(a), 331(4), 317(2) बी०एन०एस० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त हनीफ शेख पुत्र नाजू शेख निवासी निचेरपारा बरुआ गोपालपुर थाना मुराडीह, बीरभूमि, पश्चिम बंगाल को दिनांक-31.07.2025 को समय करीब 02.10 बजे गोईठहा रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद अंगूठी नग जड़ित पीली धातु, 01 जोड़ी झुमकें पीली धातु, 01 जोड़ी टाप्स पीली धातु, 01 जोड़ी टाप्स नग जड़ित पीली धातु, 02 जोडी पायल सफेद धातु, 01 अदद सिंन्दूरदानी सफेद धातु, 01 जोड़ी छोटा कड़ा सफेद धातु, 01 जोड़ी कड़ा पीली सफेद धातु, 07 जोड़ी बिछिया सफेद धातु नग जड़ित व 01 अदद चोरी के पैसे से खरीदा गया मोबाइल बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक 02.07.2025 को वादी मुकदमा ने अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर आभूषण चोरी कर लेने के सम्बन्ध लिखित तहरीर दिया गया, जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० महेश मिश्रा द्वारा संपादित किया जा रहा है।
पछताछ का विवरण-
अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मैं लगभग 10 साल से बनारस में राजमिस्त्री का काम कर रहा हूं। मैं संजय नगर कालोनी में काम कर रहा था उसी के पास एक मकान जिसमें रहने वाले लोग कही गये थे तो मैंने उसी घर से आभूषण व 15 हजार रुपये चोरी कर लिया था जिसमें से 10 हजार का मोबाइल फोन खरीद लिया था, बाकी कुछ पैसों को खाने पीने व शानों शौकत में खर्च कर दिया हूँ। चोरी के कुछ आभूषण को आस पास राहगीरों को बेच दिया और कुछ आभूषण को बेचने के लिये एक व्यक्ति का इंतजार कर रहा था कि पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
हनीफ शेख पुत्र नाजू शेख निवासी निचेरपारा बरुआ गोपालपुर थाना मुराडीह, बीरभूमि, पश्चिम बंगाल, उम्र करीब वर्ष 28।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
गोईठहां मोड रिंग रोड से, दिनांक 31.07.2025 को समय करीब 02.10 बजे।
बरामदगी का विवरण-
कब्जे से चोरी की 01 अदद अंगूठी नग जड़ित पीली धातु, 01 जोड़ी झुमकें पीली धातु, 01 जोड़ी टाप्स पीली धातु, 01 जोड़ी टाप्स नग जड़ित पीली धातु, 02 जोडी पायल सफेद धातु, 01 अदद सिंन्दूरदानी सफेद धातु, 01 जोड़ी छोटा कड़ा सफेद धातु. 01 जोड़ी कड़ा पीली सफेद धातु, 07 जोड़ी बिछिया सफेद धातु नग जड़ित, 01 अदद मोबाइल फोन (पोको कम्पनी) बरामद ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 176/2025 धारा 305 (a), 331 (4), 317 (2) बीएनएस थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 महेश मिश्रा थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. प्रभारी एस०ओ०जी० उ०नि० गौरव सिंह कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 विजेन्द्र सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
5. हे0का0 चन्द्रसेन सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 मनीष तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 दिवाकर वत्स, सर्विलास सेल कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन कमिश्नरेद्र वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा हाल ही में गठित एसओजी 2 टीम की कार्रवाई थाना भेलूपुर अन्तर्गत एक घर में चल रहे अनैतिक देह व्यपार का किया पर्दाफाश
