वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार


वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण 1. भोला यादव उर्फ राकेश यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी ग्राम चोलापुर थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी, 2. इन्द्रजीत सिंह पुत्र स्व० रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम पवारेपुर धरसौना थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी तथा 01 नफ़र अभियुक्ता, उम्र 41 वर्ष को आज दिनांक-20.08.2025 को समय करीब 04.50 बजे गड्सरा से धरसौना जाने वाले मार्ग ग्राम पवारेपुर धरसौना थाना चोलापुर वाराणसी से कुल 56.40 ग्राम अवैध नशीला पाउडर स्मैक, 01 अदद तौलने की इलेक्ट्रानिक मशीन मय 01 अदद छोटी कटोरी, 01 अदद वाहन आटो एवं कुल 16,27,540/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0342/2025 धारा 8/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण/अभियुक्ता का विवरण-
1. भोला यादव उर्फ राकेश यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी ग्राम चोलापुर थाना चोलापुर कमिश्नरेट
वाराणसी, उम्र करीब 36 वर्ष ।
2. इन्द्रजीत सिंह पुत्र स्व० रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम पवारेपुर धरौना थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी,
उम्र करीब 64 वर्ष।
3. एक नफ़र अभियुक्ता, उम्र करीब 41 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
गड़सरा से धरसौना जाने वाले मार्ग ग्राम पवारेपुर धरसौना थाना चोलापुर वाराणसी से, दिनांक 20.08.2025 को समय करीब 04.50 बजे ।
बरामदगी का विवरण-
1. कुल 56.40 ग्राम अवैध नशीला पाउडर स्मैक (70 पुड़िया)।
2. कुल 16,27,540/- रुपये नगद ।
3. घटना में प्रयुक्त 01 अदद आटो वाहन नम्बर UP65MT 2579 |
4.01 अदद तौलने की इलेक्ट्रानिक मशीन मय 01 अदद छोटी कटोरी बरामद।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त भोला यादव उर्फ राकेश यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी ग्राम चोलापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी-
1- मु0अ0सं0 074/12 धारा 379/411 भादवि थाना कैण्ट कमि० वाराणसी।
2- मु0अ0सं0 639/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट कमि० वाराणसी।
3- मु0अ0सं0 025/12 धारा 307 भादवि थाना सिगरा कमि० वाराणसी।
4- मु0अ0सं0 027/12 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिगरा कमि० वाराणसी।
5- मु0अ0सं0 048/12 धारा 379 भादवि थाना सिगरा कमि० वाराणसी।
6- मु0अ0सं0 342/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना चोलापुर कमि० वाराणसी।
गिरफ़्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 चन्दन कुमार थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3.उ0नि0 प्रद्युम्न राय थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4.उ0नि0 हरेन्द्र सिंह थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
5.हे0का0 लवकुश कुमार थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
6.हे0का0 दीपक कुमार पाण्डेय थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 सूरज कुमार थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
8. का० आदित्य कुमार थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
9. का0 ज्ञानेन्द्र कुमार थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
10. का0 अमित कुमार सिंह थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
11.म0का0 विमला थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
12. म0का0 प्रियांशी गोड़ थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- अश्विनी जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
