•   Friday, 16 May, 2025
Varanasi Police Station Chetganj Sub Inspector Premlata Singh arrested the accused of theft

वाराणसी थाना चेतगंज उपनिरीक्षक प्रेमलता सिंह ने चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चेतगंज उपनिरीक्षक प्रेमलता सिंह ने चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.05.2025 को मु0अ0सं0 85/2025 धारा 305 बी०एन०एस० व बढोत्तरी धारा 317(2) बी0एन0एस0 थाना चेतगंज कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बोड़ा पुत्र राजाराम निवासी रतनपुर पड़ाव जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष को अमर उजाला से दाहिने तरफ लकड़ी मंडी तिराहे की तरफ से मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 13.05.2025 को वादी मुकदमा गिरीश चन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व० भृगुनाथ पाण्डेय निवासी सी 8/30ए दलहट्टा चेतगंज वाराणसी की तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 85/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हुआ था। जिसके विवेचना उ0नि0 प्रेमलता सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही थी। विवेचना के क्रम में अभियोग उपरोक्त में धारा 303 (2) बीएनएस का लोप करते हुए धारा 305 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।

सम्बन्धित अभियोगः-

मु0अ0सं0 85/25 धारा 305 बी०एन०एस० बढोत्तरी धारा 317(2) बी०एन०एस० थाना चेतगंज कमि०

वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र-

राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बोड़ा पुत्र राजाराम निवासी रतनपुर पड़ाव जनपद वाराणसी औसत उम्र करीब 30 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय स्थान- अमर उजाला से दाहिने तरफ लकड़ी मंडी तिराहे की तरफ थाना

चेतगंज वाराणसी, दिनांक 15.05.2025

बरामदगी का विवरण- 03 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन।

आपराधिक इतिहासः-

1.मु0अ0सं0 72/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जैतपुरा वाराणसी।

2.मु0अ0सं0 390/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सिगरा वाराणसी।

3.मु0अ0सं0 768/2016 धारा 380,411,454 भादवि थाना कैंट वाराणसी

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. दिलीप कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 प्रेमलता सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 रवि सिंह थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

4. उ0नि0 जागृति गिरी थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी

5. हे0का0 नरेन्द्र तिवारी थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी

6. का0 संजय प्रताप थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त काशी जोन

कमिश्ररेट-वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)