वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 0278/2025 धारा-69/352/351(2) बी0एन०एस० थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त अहमद रजा पुत्र पनारु निवासी एन 13/120 ए ई 1 लमही आखाडा बजरडीहा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 27 वर्ष को दिनांक-24.07.2025 को पद्मश्री चौराहे के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही संपादित की जा रही है।
घटना का विवरण- अभियुक्त अहमद रजा द्वारा वादिनी मुकदमा को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाना एवं विपक्षी व उसके दोस्तों के द्वारा प्रार्थी को गाली गलौज देने व जानमाल की धमकी देने आदि कतिपय आरोपों के संबंध में थाना भेलूपुर में मु0अ0सं0-0278/2025 धारा-69/352/351 (2) बी0एन0एस0 पंजीकृत है।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय दिनांक- 24.07.2025 को पद्मश्री चौराहे के पास से।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. अहमद रजा पुत्र पनारु निवासी एन 13/120 ए ई 1 लमही आखाडा बजरडीहा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 27 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र०नि० श्री सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
2. व०उ०नि० घनश्याम मिश्रा थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
3. उ0नि0 प्रेमलाल सिंह चौकी प्रभारी बजरडीहा थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
4. उ0नि0 शिवनारायण राम थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
5. का० सुनील यादव थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
6. का0 चन्द्रशेकर कुशवाहा थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी ।.
7. का० संदीप सिंह थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
8. का० अशोक मौर्या थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा देव दीपावली के दृष्टिगत सतत् निगरानी के क्रम में बिना अनुमति उड़ रहे 5 प्राइवेट ड्रोन को सीज करते हुए 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया
वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा युवती से दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो वायरल करने आदि के मामले में वांछित अभियुक्त श्याम सुन्दर सैनी गिरफ्तार
